*Humans doing family planning*
It's time two of us become three!
*Dogs doing family planning*
It's time two of us become ten.... or more.-
Dont exaggerate like English
Dont complicate our equations like Mathematics
Don't create your own laws like Physics
Don't fight like History
And Don't reproduce rapidly like Biology
Just don't explode Acids like Chemistry
-
भीड़ है यहां पे और भीड़भाड़ ना कीजिये
बच्चे पैदा करके ज़िन्दगी कबाड़ ना कीजिये।
पूछ लीजिये उससे जिसको पैदा किया है, क्या वो पैदा होना चाहता था?
रोता हुआ निकला हुआ जो, क्या वो बाहर आना चाहता था?
ज़िन्दगी जैसे बड़ी स्वर्ग है आपकी, जो एक और को यहां ला रहे हो?
ज़िन्दगी तो पहले से ही नर्क है आपकी, फिर क्यों और पैदा किये जा रहे हो?
पैदा हो गया जो मरने तक जियेगा, गलती की कुछ भी नही फिर भी दुख भोगेगा
आया था जो रोते रोते , वो ज़िन्दगी भर ही रोयेगा।
अगर कुछ अच्छा करना है तो और पैदा मत करो
स्वच्छ भारत का नारा सुनो और गंदा मत करो।
ना तुम कोई देवता थे, ना कोई अवतार पैदा होगा तुमसे
जैसे जानवर इंसान हो, वैसा हैवान पैदा होगा तुमसे।
खुद का होश अभी संभला नही, घर ऐसा जिसमे जंगला नही
करके शादी चढ़ गए घोड़ी, इतने खुश हो जरा दिखाओ शक्ल थोड़ी।
सिंहासन पे बैठ के एकदम बंदर लगते हो, दूल्हे हो फिर क्यों छुछुन्दर लगते हो
इतने क्या लड्डू फुट रहे है, खुद को तो मस्त कलंदर लगते हो।
कोई पूजा करके नही पैदा किया था, तो अपने को महान मत बनाओ
माँ और बाप बने हो भरी जवानी में, खुद को भगवान मत बनाओ।-
With a mind full of fear
she gave all the tests.
As she got the report,
checked the result.
Her husband asked,
dear what's the result ?
(Full incident in caption)-
अपने सिर के ऊपर खुद के मक़ान हो जाएंगे
इश्क़ भी दवाम होगा, जब रिश्ते दवाम हो जाएंगे
इश्क़-ए-दवाम की कोई निशानियाँ भी दिखाएंगे
जब कभी हम दो से चार हो जाएंगे।
-
Wo mohobbat bhi kaise mohobbat Hain
Baccho ke naam soch rakhe ho
Aur mohobbat mukammal na ho-
आजकल इतनी फ़ुरसत में हैं
कि पूछो ही मत..
😉🤗😕
सोच रहे.. 🤔🤔
बीवी होती तो, इसी बहाने..
Family planning ही हो जाती।
😅😂🤣😛😜😝-
एक स्वास्थ्यकेंद्र में लिखा था ये श्लोगन -
"देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए,
परिवार को खुशहाल बनाने के लिए,
अपने परिवार को रखें छोटा,
हम दो, हमारे दो ही हों तो सबसे अच्छा !"
पर.....
क्रिकेट प्रेमियों का तो अलग ही नारा है -
"देश को अगर विश्वकप में दिलानी है जीत,
देखना चाहते हैं हाथों में ट्राॅफी थामे
चेहरे उल्लसित और पुलकित,
तो देश में बनाऍं एक नहीं अनेक क्रिकेट टीम,
मोहल्ले में हो खिलाड़ियों की फौज
और घर-घर में हो
कम-से-कम एक क्रिकेट टीम !!"-
A letter to the society.....
Dear Society,
Why u want to interfere in our personal lives. Why you are always judgemental for women. Why u mentally pressure to us for family planning. Can't u understand it's our decision, not your's.
Please keep one thing in mind - A women who became mother in future is really mentally prepare for having child. If she is not prepared then u don't have any right to interrupt in her personal life.. Hope you got it. It's her decision to conceive baby and she is aware of her responsibility but please don't try to mentally disturb any couple.. It's their decision so you should respect.
So mind your own business and never ever interfere in our personal lives.
A Voice of every women.-
मैं और मेरी सैलरी , अक्सर ये बातें करते हैं
“ तुम थोड़ी और होती तो ऐसा होता ,
तुम थोड़ी ज्यादा होती तो वैसा होता ”-