जिसे हो कुबूल..वो ही ओखली में सिर डालना !
-
Archana Rani
(R. Archana)
228 Followers · 28 Following
Joined 12 July 2020
14 MAY AT 23:53
कहीं सपनों की बलि चढ़ रही,
कहीं अरमानों का निकल रहा जनाज़ा,
वक़्त का है यह कैसा सितम….
वक़्त ही निकला सबका ख़ूँ-रेज़….!-
9 MAR AT 0:10
स्त्री……जीवन का केंद्रबिंदु….सृष्टि की वो धुरी ….
उसे समर्पित करने के लिए सिर्फ़ एक दिन…?? किसे है यह सूझी…????-
30 JAN AT 18:07
ढलता हुआ सूरज देता है संदेश..
तनिक विश्राम कर ,पथिक !
जीवन के दुरूह मार्ग पर भी
कल बिखरेगी
उम्मीदों की सुनहरी आभा !-
24 JAN AT 23:15
धन-दौलत….हीरे-जवाहरात…
क्या हासिल होगा अंधी दौड़ में होकर शामिल …!!
ला पाओ गर किसी के जीवन में खुशियाँ ,
समझो… तुम्हारे जीने का मकसद हुआ कामिल !
-
24 JAN AT 0:26
धन-दौलत….बेशक….
लाते हैं जीवन में
सुख-चैन और आराम !
पर…
हमें…हमारी ही क्षमताओं से….
परिचित कराती है
जीवन की पुर-ख़ार राह !
-