जिसके लिए
पूरी दुनिया से लड़ने चला था
वही आख़िर
लड़ कर चला गया-
Work Hard on yourself,
give time to yourself
Otherwise others will only justify you
With their perceptions
And find only drawbacks
😊😊😊-
एक उद्देश्य से कर्म करने वाले
हर व्यक्ति को उम्मीद होती है
किसान को बादल से,
ज़मीन से उम्मीद होती है
बीमार को डॉक्टर से,
दवा से उम्मीद होती है
अंधे को लाठी से
अंधेरे को सूरज से उम्मीद होती है
भटके को भगवान से
अटके को धक्के से उम्मीद होती है
भूखे को रोटी से
इज़्ज़त को धोती से उम्मीद होती है
सेवक को मालिक से
दुकानदार को ग्राहक से उम्मीद होती है
-
ज़िंदगी जन्नत हो जाती है..
वफ़ा यक़ीन ओ मुहब्बत
गर शामिल हो जीने में
रब की जगह कदमों में नहीं
रब तो बसता है सीने में
🫂💞❤️🩹-
बार बार मिलकर जी नहीं भरता
इक बार में पूरा मिल जाओ ना
मेरी कांटों सी ज़िन्दगी में सनम
तुम गुलाब सा खिल जाओ ना-
झूठे ही हंसना और सबको हंसाना क्यों है
ख़ुद का मन मार दूसरों का बहलाना क्यों है
क्या ज़रूरी है अपने चेहरे पर मुखौटे लगाना
सबके हिसाब से आख़िर नज़र आना क्यों है
क्या ही किया है इसने तेरे लिए मेरे लिए
तेरे मेरे दरम्यान कमबख्त ये जमाना क्यों है
तुझे ख़बर है पता मुझे भी है हार का सबब
महज़ जीत जाने के लिए आजमाना क्यों है-
न जाने कौन सा दिन आख़िरी हो
न जाने कौन सी रात आख़िरी हो
न जाने कौन सा वाकया आख़िरी हो
न जाने कौन सी बात आख़िरी हो
मिलना तो ज़रा इत्मीनान से मिलना
न जाने कौन सा मौका आख़िरी हो
न जाने कौन सी मुलाक़ात आख़िरी हो-
सुबह🌅 चाय की चुस्कियां☕
और ख़्याल आपके😍🫂❤️🩹
मेरे जेहन में आकर उलझते हैं
अजी बाल आपके
मैं किसकी तारीफ़ करूं
किसे यूं ही रुसवा छोड़ दूं
आपकी अदा लाज़वाब
जलवे बेमिसाल आपके
सुबह🌅 चाय की चुस्कियां☕
और ख़्याल आपके😍🫂❤️🩹
-
मुझे लगता है–
हम कर लेंगे,
सब कुछ...
एक साथ तो नहीं पर,
एक एक कर..
सब कुछ।
तुम्हें क्या लगता है?
मना लेंगे,
सब को तो नहीं पर,
कुछ तो समझेंगे।
हम कर लेंगे ना?
तय, साथ सफ़र
एक ज़िंदगी..
एक उमर..
छोटा सा घर
और घर को महल।-