Some soul's know magic
that ,
Some prayers are powerful.-
The RAVAN of the RAMAYANA wasn't the real Ravan...
Ravans of this era are real ones.....
......................................................................-
“When you can't put your
words into prayers, He hears
the heart....!!!-
वो जहान जहां सबको ही एकदिन जाना है
जहां कोई भी किसी के काम नहीं आना है।
वहीं है सबकी हक़ीक़त सबको आजमाना है
घर -ख्वाब -रिश्ते नाते सबकुछ छोड़ जाना है।
उस अन्धेरी कोठरी में सबको तन्हा ही समाना है
जहां बुराई नहीं सिर्फ अच्छाईयाँ ही काम आना है।
"आखिर हम सबको एक दिन मर ही तो जाना है।"-
कई रंगों से रंगीन है मेरी जिंदगी
हर रंग में मेरी जान बसती है 😊
इनकी रंगत बनाए रखना कान्हा
मेरी दुनिया इन्ही से सजती है🙏-
Everything happens for a reason. Wait on God and trust in him. He wants the best for us. He wants to take us from glory to glory, and from victory to victory!!
-
whatever I have said against God. Actually, I am not an atheist because I also worship the God who made us, who made this nature, who made animals etc. and in my opinion, neither a living person(babas) nor any statue has made or created them. I believe in that kind of God who is shapeless. The one who doesn't have any name or fame. but yes, I am against those people who blindly follow or incourage the stupid or fraud babas😒😒
-
दुख दुविधा भय संशय, नाश करें मेरे साईं
आपके सामने नहीं टिक सकती जीवन की कोई कठिनाई...
जब भी जीवन में कोई मुश्किल है आई,
हाथ पकड़कर आप निकाले समृद्धि को साईं।-
महादेव इतनी रहमत बरसाना....🙇🏻♀️
अगर भटकूं कभी तो राह दिखाना
गंगा की धारा सी निर्मल बनाना
संगीत सुनू तो वो मधुरिम ध्वनि हो
आप आना महादेव वो डमरू सुनाना
सबके लिए बस मैं अच्छा ही सोचू
किरदार में चांद सी शीतलता दे जाना
मेरी बातों में हो निष्पक्षता हमेशा
मुझे त्रिशूल सी दृढ़ता दे जाना
दुनिया से मुझे कोई आशा नहीं है
बस आप अपनी उंगली पकड़ाना
अंधेरे में दुख में तो याद आते ही हैं
खुशी से मुस्कुराऊं तो तुम नज़र आना
महादेव बस इतनी रहमत बरसाना .....🙇🏻♀️
महादेव बस इतनी रहमत बरसाना.......😊
-
होसला खुद पर और,
विश्वास खुदा पर हो...
तो कोई भी मुसीबत,
आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती...!!-