छोटी सी अंगूठी की रस्म क्या गजब ढा गई जो कभी थे अजनबी दो जिस्म एक जान बना गई-
सगाई
पहली बार मिले थे हम,
जब बैठे थे सामने तुम,
तारीफ तुम्हारी सुनकर ही,
इक नज़र मैंने उठाई थी;
हाँ! उस दिन हुई सगाई थी!!
न तुमने देखा था मुझको,
न मैंने देखा था तुमको,
बिन जाने ही मैंने तुमको,
यूँ ही आवाज लगाई थी;
हाँ! उस दिन हुई सगाई थी!!
फिर हुआ सिलसिला रस्मों का,
आना जाना फिर अपनों का,
बिन देखे ही इक-दूजे को,
हमने तस्वीर खिंचाई थी;
हाँ! उस दिन हुई सगाई थी!!
पहली बार तेरी मुस्कान दिखी,
मुझे अपनी उसमें जान दिखी,
काँपते हाथों से मैंने अपने,
तुम्हें अँगूठी पहनाई थी;
हाँ! उस दिन हुई सगाई थी!!
बिन जाने, बिन पहचानें ही,
मैं तेरी हुई, तुम मेरे हुए,
जाते-जाते जो मुड़े थे तुम,
आँखों से हाँमी आई थी;
हाँ! उस दिन हुई सगाई थी!!-
Ring ceremony -
Ring are exchanged in between two people but inner like a promise is made not to cheat and disrespect anyone.-
ಏಕಾಂತದ ಜೀವನಕ್ಕೆ
ರಾಜೀನಾಮೆ ಕೊಟ್ಟಾಯ್ತು ಇಂದು,
ಹೊಸ ಜೀವನಕ್ಕೆ
ಅರ್ಜಿಯನ್ನು ಸಲ್ಲಿಸಲಾಯ್ತು ಇಂದು,
ಉಂಗುರ ಬದಲಾಯಿಸುವುದರ
ಮೂಲಕ ಒಪ್ಪಂದದ ಪತ್ರಕ್ಕೆ ಸಹಿಹಾಕಾಯ್ತು
ಇಂದು,ಎಂದೆಂದಿಗೂ ನಾ ಜೊತೆಗೆ
ಇರುವೆನೆಂದು.-
I love to see what you love to see,
Would love you to be what you love to be.
waiting to loose myself and become 'We'.
A beautiful word that comes from combination of 'You'and 'me'
-