जो बात हम दोनों में हुई थी वो
अब बाजार में है....
कोई सुराख़ तो यकीनन
हमारी दीवार में है!!-
Ehsaas hoga Jis din tume...
Tadap ke Ro doge...
Shayad,
Tab tak tum use...
Hmesha ke liye Kho doge...-
खूबसूरती चेहरे से नही झलकता
झलकता हैं दिल से,
लाखों में एक होती हैं खूबसूरत
जिसको परी ओ ने ढूंढती हैं बड़ी मुश्किल से।
कहा मिलेगा दुनिया में
ओ खूबसूरत-ए-खास,
जिसके एहसास-ए-पल
देगी नहीं प्रारम्भ का आभास।।
प्यार के ईस मौसम में
अल्फाजों को नए रहे दो,
तन्हाही के ईस महफ़िल में
खूबसूरती को नई बाहें दो।
हुस्न-ए-खूबसूरत की तारीफ क्या करे
जिसे नहीं चाहिए कोई तारीफ का मोहताज,
कब आयेगा उसका खबर
कब मिलेगा हमे हुस्न-ए-खास।।
- नीलाभ✍️-
तुझे हर लम्हे में कैद कर लूं।इतना सा हक देदे मुझे
क्योंकि अगर मेरी जिंदगी ने तुझे मुझसे छीन लिया।
तो ये लम्हे मुझे तेरे होने का एहसास दिलाते रहें।
-
Chehre par Muskaan to hai.....
Lekin aankhon mein nami si hai.....
Sab kuch paas hote huye bhi.....
Na jaane kis Chij ki Kami si hai.....-
मोहब्बत तो तुमने भी की थी लेकिन ,
सजा-ए-इश्क़, सिर्फ मुझे ही क्यो मिली?-
हर बात जानकर अनजान बनता हूँ,
ऐ खुदा न जाने ये गुनाह क्यो मैं अपने साथ करता हूँ ।-
रफ्ता-रफ्ता सब खोया है मैंने...
तुम्हारा जाना कुछ नया नहीं मेरे लिए...-
प्यार मुझे पहली बार हुआ,
हां.......खुद से मुझे प्यार हुआ।
खुद से प्यार करके खुद की पहचान खुद से हो गई,
हां..इस एहसास से ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत हो गई।
खुद की नज़रों में खुद बहुत खूबसूरत लगती हूं,
हां...........खुद से मैं बहुत प्यार करती हूं।।-
जिसके नाम सुनकर,
चेहरे पे मुस्कान आ जाए।
क्या वह इश्क़ है ?
जिसके चर्चे सुनकर ,
दिल में उत्कंठा होने लगे।
क्या वह इश्क़ है ?
जिससे बात करने के लिए,
दिनभर बेसब्री से इंतजार करना पड़े।
क्या वह इश्क़ है ?
जिसके एक reply से,
मन के पूरे थकान दूर हो जाए।
क्या वह इश्क़ है ?
जिससे मन की सारी बात,
Share करने से दिल को सूकून मिले।
क्या वह इश्क़ है ?
-