कुछ ख्वाहिशें ऐसी होती हैं
जो सपने बनकर रह जाती हैं-
कुछ पलों का एहसास हैं
कुछ पलों की आस हैं
रब जाने वो साथ कहां
जिसकी हम दोनों को तलाश हैं-
एक बात बोलूं सुनोगे क्या.....
कुछ खास महसूस हो रहा है एक बार मिलोगे क्या
बस यूं ही कुछ पलों की मुलाकातें चाहिए
इस नए साल में मेरे साथ कहीं चलोगे क्या
बस यूं कहें तो कुछ बातें करनी हैं
इस आने वाले साल में तुम्हारे साथ मुलाकातें कुछ ज्यादा करनी है
Happy new year my love....❤️❤️😚😚-
वो कहते है ना
वक्त सजा हैं और नशा मजा है
हम भूल जाएं तो दगा है
और तुम भूल जाओ तो वो हमारी सजा हैं
-
Apni wallpaper pe meri photo lga kar
Wo pukarta hai mujhe apni jaan bula kar-
यदि तन्हाई का पल तुम्हें
चुभने लगे
यादों की फसल सूखने लगे
वो ख्वाब के डालो से पते
गिरने लगे
तो समझ लेना तुम्हारी जिंदगी
ने सुकून का रास्ता देख लिया है-
ना जाने उस दिन खुदा किस दुविधा में था
बड़ी गहरी सोच में वो एक शब्द की तलाश कर रहा था
बहुत गहरी सोच के बाद उसे एक शब्द मिला
मां
जिसने उस एक शब्द में पूरी दुनिया बसा दी
ना जाने वो एक चेहरे में हम कितने सारे रुप देखते हैं वो हर चेहरे को बखूबी से निभाती है जिसे हम मां कहते हैं
मां बस तुमसे एक बात कहना चाहती हूं
अंधेरी रातों में उजाला है तूं
इन छोटी सी सांसों का सहारा है तू
तू मान लें इतनी सी बात मां तेरी अनु की जिंदगी का सबसे बड़ा खुशी का पिटारा है तू बस इन छोटी सी जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा है तू
Love you Maa😘😘
-
अक्सर जिंदगी से हम वहीं चाहते हैं
जो हमें खुशी दे सके
लेकिन जिंदगी हमें वही देती हैं
जो हमें सीख दे सके-
कुछ खास सखसीयत नहीं थी उसकी
उसने कहा सुनो एक आवाज है
बस क्या उसकी दिल और मेरी घड़कन की कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ थे
बस इतनी सी सखसीयत उसकी खास थी-
ना जाने वो पहली सी बात कहां चली गई
ना जाने वो पहली सी मुलाकात कहां चली गई
जब रुबरु हुए हम तुम इस कदर
वो जल्दी गुजर जाने वाला वक्त
वक्त के साथ क्यों चला गया
-