मैं तुम्हे पाने की हर आखिर कोशिश करुंगा...!
मैं तुम्हे किस्मत के हवाले नही छोड़ सकता ...!
-
पतंग कट भी जाए मेरी तो कोई परवाह नहीं,
आरजू बस ये है की उसकी छत पे जा गिरे।।-
उनके चंद फैसलो से फासला बढ़ गऐ।
मैने रिश्ते निभाने का रास्ता बदल दिए।।
मरहम जिन्हें बनाया था वो सरदर्द बन गऐ।
उनसे रिश्ता क्या बदला, बेदर्द हो गऐ।।
चप्पल के तरह साथ दीऐ, कीचड़ भी उछालते गऐ।
हमें लगा की वो मेरे हमदर्द हो गऐ।।
आदर्श और यथार्थ की उलझन में हम उलझते गऐ।
पता ही नहीं चला कब वो खुदगर्रज बन गऐ।।
गिरगिट के तरह रंग बदले,कभी नफरत कभी मुहब्बत।
हमें लगा जैसे उन्हें इश्क के ही मर्ज़ हो गऐ।।
रूपम उनका था ही अनुपम-हम सोच लिए।
तो उनकी खुदकिस्मती और मेरी बदकिस्मती लिखना फर्ज हो गऐ।।
बजह थी पर बेवजह मान लिए, परिस्थितियों के सामने कठपुतली बना दिए।
सबाल जब बजह की-कि मैने, वो सर्द हो गऐ।।
विशवास है मुझे अपनी शाशवत इबादत पर कि।
उनके नफरत के हर जर्रे में,मेरे मुहब्बत के नाम दर्ज हो गऐ।।
-
तुझमें और तेरी याद में बस फर्क है इतना,
तू तो बेवक्त आती है ,याद हर वक़्त आती है।-
Never get too attached to anyone unless they also feel the same towards you, because one-sided expectations can mentally destroy you.
-
तुम रोटियां बनाना , मै सेकता जाऊंगा ।☺️
तुम तारीफ के लिए बेलना , मै फेकता जाऊंगा ।😂
❣️❣️-
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है ,
उनके इम्तिहान भी जबरदस्त होते है।-
प्यार आज भी तुझसे उतना ही हैं,
तुझे अहसास भी नही,
और हमने जताना भी छोड़ दिया।-
और सुनाओ ! क्या चल रहा है?
माँ का आशीर्वाद , रिश्तेदारों के ताने,
कुछ उदास गाने, बाकी रब जानें ।-