Aao Milkar Hum Sab Ye Kasam Khai,
Apne Andar ke Ravan ko Jar se Mitae...
-
मुलाक़ातें होतीं रहे गी दुनिया बहुत छोटी है याद रखना।
रावण अभी मरा नहीं, हममें-तुममें सब मे है ये बात भी याद रखना।।-
रावण बनना भी कहां आसान…
रावण में अहंकार था
तो पश्चाताप भी था
रावण में वासना थी
तो संयम भी था
रावण में सीता के अपहरण की ताकत थी
तो बिना सहमति परस्त्री को स्पर्श भी न
करने का संकल्प भी था
सीता जीवित मिली ये राम की ही ताकत थी
पर पवित्र मिली ये रावण की भी मर्यादा थी
राम,
तुम्हारे युग का रावण अच्छा था..
दस के दस चेहरे, सब “बाहर” रखता था…!!
महसूस किया है कभी
उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से
बारबार पूछ रहा था…..
“तुम में से कोई राम है क्या?”-
The wisest men have pondered on how to conquer space
With missiles and computers they control the human race
But how to deal with selfishness defies the human brain
The world can only run if we can heal the hearts of men.-
ये छोटी सोच ओर घटिया मानसिकता का परिणाम है
जो एक विद्वान पंडित इस कदर बदनाम है-
A time for celebration,
A time for victory of good over bad,
A time when the world sees the example of the power of good.
Let us continue the same "true" spirit.
Wishing you all a very Happy Dussehra.-
चले, एक प्रण
कर लेते है आज,
इस दशहरे के
पावन अवसर पर,
अपनी दिल में बसे
रावण रूपी बुराई को,
अपने दिल में ही बसे
अच्छाई रूपी राम द्वारा,
मार देते है !
आपको और आपके परिवार को दहशरे की
अनेक अनेक शुभकामनाये !
आपणास अणि आपल्या कुटुंबियास दसऱ्याच्या शुभेच्छा !
Best wishes to you and your family!
धनश्री, विनोद, अथर्व और बिडवाईक परिवार
-