ShYr Shree   (शायरश्री)
155 Followers · 15 Following

दुनिया को मेरी हकीकत का पता कुछ भी नहीं,
इल्जाम हजारो हैं पर मेरी खता कुछ भी नहीं।
Joined 27 July 2017


दुनिया को मेरी हकीकत का पता कुछ भी नहीं,
इल्जाम हजारो हैं पर मेरी खता कुछ भी नहीं।
Joined 27 July 2017
23 JUL AT 14:24

क्या था मैं
क्या अब हो गया हूं
कभी हंसता मुस्कुराता रहता था
अब उदासियां में कहीं खो गया हूं

-


22 JUL AT 10:06

मुझे कल भी तेरा इंतजार था
मुझे आज भी तेरा इंतजार है
मुझे कल भी तुझसे प्यार था
मुझे आज भी तुझसे प्यार है
मुझे कल भी तेरी परवाह थी
मुझे आज भी तेरा सत्कार है

-


19 JUL AT 16:09

मैंने तो कभी जिस्म की बात ही नहीं की
मैंने तो अक्सर तुम्हारी रूह को छुआ है
जब जब तुम सोचती हो मेरे बारे में
अक्सर एक प्यार भरा एहसास मुझे भी हुआ है

-


13 JUL AT 22:51

काश के तुमने मुझे
रूह की गहराइयों से
जाना होता
तुम्हें जिंदगी से कोई
शिकवा ना होता
कोई अफसाना न होता
तुम्हारा हर एक पल
हसीन होता सुहाना होता
तुम मेरी मोहब्बत ,मेरी चाहत होती
ओर मैं सिर्फ
तुम्हारा ही दीवाना होता

-


11 JUL AT 16:49

वो शख़्स है
जो हमारी रूह को
चाहता है
जो हमारे मन को
पढ़ पाता है
जो सिर्फ़ झूठे वादे नहीं करता
रिश्तों को दिल से निभाता है

-


11 JUL AT 11:25

तेरी रूह का
मेरी रूह से
जो नाता है
बस वहीं एक रिश्ता है
जो तुम्हें हर एक एहसास
करवाता है
कभी रोते रोते हंसाता है
कभी हंसते हंसते रुलाता है

-


11 JUL AT 11:20

क्या करूं अब मैं
ये दिल तुमको अब
अपना मानता नहीं
ये मन तुमको अब
जानता नहीं
ये आंखे अब
तुमको पहचानता नहीं

-


11 JUL AT 10:22

हर ग़म
हर तकलीफ़ को
मैंने हंसते हंसते
भुलाया है
जब से तूने समझा है
मुझको अपना
अपना समझ के
गले लगाया है

-


11 JUL AT 10:17

आ के सब कुछ भुला कर
एक बार फिर हम एक हो जाएं
तुम फिर से बस जाओ मेरी
रूह के कण कण में
हम एक बार फ़िर
मोहब्बत की हसीन दुनियां में
खो जाएं, गुम हो जाएं

-


11 JUL AT 10:07

तू महके तो दिन बने
तू बहके तो दिन बने
तू खिलखिलाए तो शाम हो
तू गले लगाए तो
मन को सुकून हो
दिल को आराम हो

-


Fetching ShYr Shree Quotes