पल भर में तो होता मात्र अभिनंदन है!!
पल भर में कहाँ रुहानी प्यार होता है?
सच्चा प्रेम तो जन्मों-जन्मों का बंधन है!
जिसमें मुद्दतों के बाद भी बमुश्किल इजहार होता है!!-
9 SEP 2020 AT 12:56
6 SEP 2020 AT 21:20
तेरे इश्क़ में बर्बाद होना,
हमे मंजूर है,
तुमसे रूठ कर,
दूर होना हमे नमंजूर है।-
7 JUL 2019 AT 21:29
Jaruri toh nahi
Magar ho jata hy
Hum do ki mehfil me
Jhagda ho jata hy
Tum roothi rahogi
Hum manate rahenge
Roko kitna bhi magar
Hum satate rahenge.
🤗-
26 MAY 2019 AT 6:55
खुद के बारे में भी सोच डाल,
मेरा मन मुझसे बोला,
सलाह सुन--
मेरा मन भी डोला।
फिर असलियत सामने थी,
खुद की खुशी,
सिर्फ मुझे खुश कर पा रही थी,
अपनों की खुशी,
हजारों चेहरों पर ,मुस्कान ल रही थी,
औ' मेरी हंसी लौटा रही थी।-
14 AUG 2020 AT 15:52
लोग हमारे जीवन से अपनी इच्छा से जा सकते है,
मगर हमारे दिल से अपनी इच्छा से नहीं जा सकते है ।
-