तुम अपने चेहरे पर,
सजाए रखना,
चाहें आए लाख मुसीबतें,
तुम हर पल यूं ही,
हस्ते रहना।-
न चाहते हुएं भी,
बहुत कुछ सीखा देती हैं,
न जाने क्योंज़
उम्र से पहले बड़ा बना देती है।-
जिसमें तू मेरा रहता है,
चाहता हूं तुम्हें पाना,
बस खोने के डर से,
मैं ख़ामोश रह जाता हूँ-
हसरत नहीं है तुम्हें पाने कि,
न ही चाहत है तुम्हें अपना बनाने कि,
जैसे भी रहो खुश रहो,
तुम अपनी दुनिया में,
तुम्हारी खुशियों से बढ़कर,
मेरे लिये कुछ भी नहीं.....-
मेरी मुलाक़ात तुमसे हुई,
मिलीं तुम मुझे जबसे,
जिंदगी स्वर्ग सी बन गई।-
जब तक तेरा दीदार न हो,
खामोश अक्सर रहता हूं,
जब तक तुझसे बात हो.....-
मैने ख़ुद को,
कुर्बान कर दिया,
तेरी बेवफाई को भी,
अपनाकर,
मैंने हमेशा बस तेरा ही,
इंतजार हमेशा किया है।-
कोई किसी का सगा नही है,
इस दुनिया मे,
बनते हैं रिश्ते,
अब मतलब के हिसाब से,
कोई साथ नही देता,
बुरे वक्त में......-
कुछ ख़ास होगी,
तुम्हारी बाहों में मेरी लाश होगी,
होंगे आंसू तुम्हारी आंखों में,
लेकिन पोछने वाले तब हाथ नही होंगे।-
मेरी पहली और,
आखरी चाहत हो तुम,
मेरी धड़कन हो तुम,
मेरी सांस हो तुम,
मेरे जीने कि,
एक मात्र आस हो तुम....-