दिल के रिश्ते , खून के रिश्तों से बढ़ कर होते हैं...!
-
"जिंदगी में हर रिश्ते को,
समझदारी से मत निभाया करो...
कुछ रिश्ते दिल से निभाया करो,
क्योंकि मैंने सुना है,
दिल से निभाए जाने वाले
रिश्तों की, उम्र बहुत ज्यादा
होती है।"-
जो आंखों से आंसू और
हाथों से गम की लकीरे चुरा ले
वो होता है दोस्त-
नहीं पता तुमसे कैसा रिश्ता है हमारा...
जब भी मोहब्बत का जिक्र होता है...
तब सबसे पहले आता है ख्याल तुम्हारा..!!!-
दिल की रिश्ते बहुत ही नाजुक होते है ,
कभी मुस्कान से तो कभी आँसुओ से सींचना पड़ता इन्हें .......
हर किसी को नसीब नहीं होते ये ,
और जिसको ये नसीब हो जाएं उनसे बड़ा खुशनसीब दूसरा नहीं होता इस जहां में .....
-
"Dil Ke Rishte
Bahut Aham Hote Hai,,,
Toote Nahi Jaate
Khamosh Ho Jaate Hai...!!"-
जब अपने साथ छोड़ देते हैं
तब वे साथ निभाते हैं
अपनों से भी ज़्यादा अज़ीज़ बन जाते हैं
हाँ! हैं ऐसे कुछ रिश्ते
दूर भले हो हम से
पर दिल के बहुत करीब होते हैं
अंजाने ही बन जाते हैं
कुछ रिश्ते दिल से दिल जोड़ जाते हैं।-
Kismat waloin ko milte hai,❤
Warna mulakaat toh,
Hazaroin se hoti hai🤗-