जो बिन बोले आपकी हर बात समझ जाए
आपकी आंखों की नमी से पहले उसका आंसू गिर जाए
जो पागलों जैसी हरकतें कर के आपके चेहरे पे मुस्कान लाए
जो हर जरूरत में आपके साथ नजर आए
जिसके साथ होने से कोई गम आपको छू न पाए
जो साथ हो तो ज़िंदगी की हर राह आसान हो जाए
वो है आपके पास तो तन्हाइयों में भी रौनक के मेले हैं
जो वो नहीं तो दुनिया की इस भीड़ में भी अकेले हैं
कभी साथ न होगा तो हो जायेगी अंधेरी ज़िंदगी
दोस्तों के बिना किस काम की, बेकार है जिंदगी-
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो...
और प्यारी सी चांदनी रात हो...
काश ठहर जाए वही वक़्त भी...
जहां मैं और तुम एक साथ हो..!!!-
अर्ज किया है...
.
.
.
मेरे घर के सामने वो काट रहा था चक्कर...🙈
अचानक मेरे भाई से हो गई उसकी टक्कर...😯
नहीं सूझा तो उसने चालू कर दी गिनती...🤦
इकहत्तर, बहत्तर, तिहत्तर, चौहत्तर, पचहत्तर...🥴
🤪🤪🤣😂😂-
जब से सुना है मैंने कि...👂
लड़ाईयां भी वहीं होती हैं...😐
जहां प्यार हो...🙈
तब से,,.🤫
कभी कभी उससे मैं..
यूहीं लड़ लेती हूं..😝-
कुछ बिना कहे भी...
वो सब कुछ जान लेता है...
कुछ इस कद्र वो मेरी...
ख़ामोशी पहचान लेता है..!!!-
सफ़र में कड़ी धूप हो...
फ़िर भी गमों को छुपा कर चलो...
राहों में लाख काटें हो...
फ़िर भी मुस्कुरा कर चलो...
कई बुरे पल आते हैं...
मंजिल के सफ़र में...
फ़िर भी खुशियों के समुंद्र में...
डुबकियां लगा कर चलो..!!!-
आहिस्ता आहिस्ता ये क्या कर गए हो...
कि हमदर्द, हमनवां, हमसफ़र बन गए हो...
लगते थे कल तक तुम अजनबी से...
तुम भी रूठे हुए कुछ...मै भी रूठी जिंदगी से...
सोचा था अब ना संग हो किसी का...
तन्हा थी तन्हा ही रहूंगी खुशी से...
पर तेरी सादगी...तेरी जिद...तेरा हक जताना...
तेरा चिढ़ाना...तेरा मनाना...और तेरा मुझे हंसाना...
हुई फिर मोहब्बत हुई तेरी दोस्ती से..!!!
Tysm💐...K2 bonding💞 बनाने के वजह से..!!!😊-