दिल की बात जबाँ से कह दूँ बुरा मत मान जाना
कई लोगों को खो दिया है मैंने यूँ ही चुप रहते रहते-
कुछ लड़ाइयां न कर लेनी चाहिए ,
अच्छा होता है ....
क्यों कि इसके बाद न चीजे सिर्फ ठीक नहीं होती,
बल्कि सुधरती भी है ...!!-
ये चांदनी रात भी मेरी तनहाई पे हस पड़ी जब मैंने खामोशी से उसकी तरफ देखा.
-
Baat karni Hai Toh
Dil se Kiya karo
Dil rakhne ke liye
Nehi.....
-
जैसे वक़्त के साथ सब बदल जाते है
आज वो जो हमारी बातों पर हँसते है
कल उन्हें भी हमारे न होने की कमी खलेगी
🙃🙃
-
आसूँ भले आँखों से निकल रहे थे,रो मगर ये दिल रहा था.....
उसे तो अन्दाजा भी ना था वो ऐसा क्या क्या बोल रहा था...!!-
तोड़ दो न वो क़सम जो खाई है,
कभी कभी याद करलेने मैं क्या बुराई है,
याद आप को किये बिना रहा भी तो नहीं जाता,
दिल में जगह अपने ऐसी जो बनाई है...!-
कैसे मान लूं अब तुम मेरे नहीं हो
दिल मानता ही नहीं, और आंखे भर आती है...-
दिल के करीब रखना चाहते थे हम तुम्हें,
पर तुमने तो हमारा हाथ ही छोड़ दिया,
सब बताना चाहते थे हम तुम्हें,
पर तुमने कुछ कहने लायक ही नहीं छोड़ा,
पर तुमने तो हमें गुमनाम ही कर दिया..-
Jatane se acha kyu chupana lagta hai
Dard dikhane se acha kyu pee jana lagta hai
Teri nazron se nazrein nahi hta karti thi
Ajeeb tera yun nazar churana lagta hai💔-