उन आँखों की झपकियों को भी...
सौ दफा सलाम है ...
.... ए दिल ....
जिन आँखों की पलकों के नीचे...
मेरी चाहत पनाह लेती है ...-
-----------------------------------------------... read more
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुनें ऐसे बे-ज़ुबान कर दो.-
ये जो तुम नजरों से दिल को
हलाल करती हो...
करती तो जुल्म हो पर
कमाल करती हो...-
कभी भी अपने ऊंचाई पर घमंड मत करना
ऊपर से नीचे गिरने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा....
-
Jaha galti na ho waha jhooko mat or jaha ejjat na ho waha ruko mat
-
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ
कुछ तुम कहो कुछ हम कहे इकरार हो जाए
मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए...-
वक़्त और हालात के साथ खामोश हो जाऊं तो ताज्जुब ना करना,
यह आप सब की ही ख्वाहिशों का नतीजा होगा...।-
आज फिर उतनी ही मोहब्बत से बुलाओ ना,
कह दो मिलने का मन कर रहा है,
आओ ना ...-
वही लहज़ा, वही नज़रें, वही दूर जाकर मुड़ने की अदा
ये बता... ये तुम्हारा सोलहवां साल खत्म होगा कि नहीं...-
मैं बखूबी जानता हूं वो चिड़िया हैं नहीं ठहरेगी,
हमने फिर भी इस दिल को दाना बना रखा है...-