दिल की राहों से गुज़रते हुए,
आती है हर बात लबों पर तुम्हारे लिए,
तुम्हारा यू अचानक चलें जाना,
खुद को समझना आसान नहीं है हमारे लिए...
-
ꜱᴜɢɢᴇꜱᴛɪᴏɴꜱ ᴀʀᴇ ᴀʟᴡᴀyꜱ ᴡᴇʟᴄᴏᴍᴇᴅ..✌️🤗🤍
ᴅᴏɴ'ᴛ ᴛʜɪɴᴋ ᴇᴠᴇʀy ᴛʜɪɴɢ ɪ ᴡʀɪᴛᴇ ɪ... read more
टूटा जो दिल मेरी वजह से है,
जोड़ना अब उसे मेरी ज़िम्मेदारी सी है…
जो बिखरा मेरी वजह से है ,
समेटना उसे मेरी खुद्दारी सी हैं..
वापिस जाना तो अब मुमकिन नहीं
लेकिन दोस्ती निभाना भी तो मेरी मोहब्बत ही है..-
ये खाली कागज़ भी ब्यां कर देगा हालात मेरे,
इनकी तरह ही खाली सा हुं मैं ।।-
टुटा ही हुआ था, पर लगा था अब चैन हैं..
पर ये तक़्दीर् वहम दूर कर ही गई,
टुटा था टुटा हुआ ही रह गया..💔-
टुटा हुआ सा दिल ये,
गुम है कहीं आँखें भी,
जीना मुश्किल ही है,
मायूस है मेरी साँसे भी..-
क्यों सब यूँ खफा है मुझसे,
मैं अकेला हूँ या सब जुदा है मुझसे,
किसी को कुछ गलत नहीं लगता,
क्या मेरी जिंदगी ही निराश है मुझसे..-
आँखेँ दरियां है मेरी,
दिल में यादें हैं तेरी,
कभी कभी ख़त्म सा हो जाता हूँ,
फिर तेरी यादों में ही जीता हूँ..-
दिल मेरा बहुत घबरा रहा था,
मुझे बस तुम्हारा ही ख्याल आ रहा था..
जैसे हुई कोई अनहोनी हो,
तुम ठीक तो होंगे? सवाल ये बार बार आ रहा था..
तुम्हें देखें, सुने भी वक़्त बहुत हो चुका था,
तुम्हारे बारे मे दूसरों से पूछा जा रहा था..
मिली खबर मुझे, लगी थी चोट तुम्हें भारी,
मुझे क्यों पता चल गया, सोचती रहु मैं,
कि बताओ कैसी है ये यारी..-