दिल घोडा होता है
और दीमाग लगाम !
मेरे काबू में रहना यही,
दिमाग का दिल को पैगाम !!-
दिमाग लगा के गिनती रहती हों गलती हमारी
कभी दिल सें सोचो क़ी कसूर किसका था-
Aksar Dil aur Dimag ke bech ki larayi mai Dimag hi jeet jata hai...!! 😟😖
MAGAR KABHI KABHI HUME DIL KI V SUN LENI CHAHIYE ❤💖-
Hum kya jaane dil ka haal..
Janaab, hum toh dimaag se haare hai..-
दिल तो यही कहता है।।।।
मगर क्या किया जाए दिमाग के उन मसलों का,
जो कहते हैं
तेरी किस्मत में सुकून जैसा कुछ है ही नहीं 😥
✍️-
Aksar kahte hai n ki dil aur dimag ke bich me dil ki sunni chahiye lekin jab dil tut jata hai to usse behatar advice to dimag hi deta hai.
-
रिश्ता हो तो दिल और दिमाग जैसा
भले दोनों की सोच अलग अलग हो
मंजूरी हो चाहे जिसके भी फैसले में
वो दोनो खुशी और आंसू एक दूसरे में ।।
-
Dil Aur Dimag Ki Jung Mein..
Bechara Dil Hamesha Haar Jata Hai Aur Dimag Hamesha Jeet Jata Hai..-
मेरा 'दिमाग' मानने को तैयार है ...
"तुमने बेवफाई" कि है ..
पर मेरा 'दिल' आज भी
मानने को तैयार नहीं ,
तुमने मुझसे बेवफाई की है।
वो तो आज भी
तुम्हारी यादों , तुम्हारी बातों में
अपनी वफ़ा ढूंढ रहा है ...!!-
दिल बड़ा कमज़ोर होता है यार,
इस बात को कम्भख्त दिमाग़ जानकर भी
पता नही क्यों हर कोई बात को दोनों
तारीखे से आजमाना चाहता है?-