कोई किसी को तकलीफ नहीं देता इंसान का भरोसा उम्मीद और लगाओ ही उस इंसान के तकलीफ का कारण होता है।
-
वक्त के साथ कितना कुछ बदल जाता है एक वक्त था जब कुछ पल की दूरी भी तुम सह नहीं पाते थे चंद दिनों की दूरी में तुम्हारे आंखो से आंसू निकल जाते थे और आज वक्त कुछ ऐसा है की एक अरसा हुआ हमदोनो को दूर हुए पर फिर भी कोई फर्क नहीं परता।
-
ऐ दिल तु गम की नुमाइश ना कर
किसी को अपना बनाने की खवाइश ना कर
यहां तो एक पल में जिंदगी साथ छोड़ देती है
ये तो फ़िर भी लोग है।-
तेरे बिन इन आंखों में नमी सी रहती है
जो तू पास ना हो तो दिल में कुछ कमी सी रहती है।-
Mere taklif ki wajah bhi tumhi ho
Mere khushi ki wajah bhi tumhi ho
Mai to tumhe pure dil se chahti hu
Par na jane tumhare dil me kaun hai
Tum kya chahte ho....??-
परिंदे रूक मत तुझमें जान अभी बाकी है
मंजिल दूर है लेकिन उड़ान अभी बाकी है
आज नही तो कल मुट्ठी में होगी दुनिया
लक्ष्य पर तेरा ध्यान अगर बाकी है
यूंही नही मिलती मंजिले
कई इम्तेहान अभी बाकी है
जिंदगी की जंग में हौसला जरूरी है
हौसला रख जीत के लिए
सारा जहां अभी बाकी है।-
जिंदगी में खुशी तेरे आने से है
वरना जीने में गम हर बहाने से है।-