आंखों में आंसू होने के बाद भी,
जो चेहरा देख के
मैं मुस्कुराने पे मजबूर हो जाऊ
वो चेहरा आपका है मेरे शिव ।-
Shweta Verma
(Sanju)
76 Followers · 26 Following
Joined 11 June 2020
12 DEC 2021 AT 18:56
23 NOV 2021 AT 12:46
सारा कसूर तो नजरों का है,
जिन्होंने हमेशा शौक से पहले जरूरतों को देखा..-
13 NOV 2021 AT 9:38
जो मैने अपनी आवाज़ खुद में छुपाई थी ना,
उसकी ही चीख मुझे मेरे अंदर से मार रही है ।-
21 OCT 2021 AT 15:15
गजब दौर है जिदंगी का,
जीते जी जीने को भी तरस रहे है
और मौत के लिए भी,
फिर भी ना तो ज़िंदगी मिल रही है ना मौत ।
-
13 OCT 2021 AT 20:47
अगर खड़ी भी हो खुशियां बाजू में श्वेता के,
उसकी नजरें भी नजर चुराती है ना जाने क्यों खुशियों से।-
19 AUG 2021 AT 16:51
नही रखने देते खुदा गुरुर किसी को किसी भी चीज का
आखिर मजबूत पत्थर भी बिखर जाता है जब आता है मौसम धूप और बरसात का ।-
19 AUG 2021 AT 2:51
लंबे दिनों बाद मिली मुस्कान, अगले पल में ही गम या खामोशी में जाती है बदल,
इसीलिए जो पल मिले जी भर के मुस्कुरा लिया करो, कौन जानता है क्या होगा आने वाला कल-