And if my life doesn't last ,
At least my words shall live
forever.-
ना जीने की ख्वाहिश, ना मरने की चाहत ।
जिंदा लाश जैसी है, अब मेरी यह हालत।
ना किसी बात की खुशी, ना किसी बात का गम,
बस कुछ ऐसे ही अकेले जी रहे हैं हम ।
लाख समझाया दिल को इसमें तेरा ही है नुकसान
यहांँ किसी के गम की, किसी को नहीं है,पहचान।
पर यह दिल है नासमझ ,लगी इसे ना जाने कौन सी बात ,रूठ कर बैठा है ,अकेले यह आज ।
रोता है ,बिलखता है ,पर किसी से कुछ ना कहता है
ना जाने किस बात की जिद्द लिए बैठा है।
vaani❤️-
कभी कभी जिंदगी जीने का मन भी नहीं करता,
और ना ही सुसाइड करने की हिम्मत होती हैं.!!-
DEPRESSION
If you ever feel depressed don't talk to anyone..
They will make you more depressed when they will ask you to tell them what happened and you will start telling them it will make you more sad..
Just keep your phone away and cry a lot..
Talk to yourself you will feel better-
उलझन है निराशा है, जीवन में भरी हताशा है,
अब तो न मुझे किसी से न किसी और को मुझसे कोई आशा है,
पता नहीं यह जिंदगी अब दिखा रही कौन सा तमाशा है।-
"You did
nothing wrong;
I broke my own heart,
in believing that
a person like you
could ever reassemble
a person I need. "
-
हताश हूं, निराश हूं, जिंदगी से उदास हूं
इतनी मुश्किल से मिली है जिंदगी इसलिए जीती बिंदास हूं।-
कुछ बहुत हासिल करने की ख़्वाहिश में
अक्सर हम से बहुत कुछ छूट जाता है..— % &-