उन अच्छे लोगों का कोई मतलब नहीं,जो किसी बुरे के प्रभाव में आकर गलत का साथ देते हैं।
vaani❤️-
किसी व्यक्ति को क्षमा कर देना आपकी विनम्रता है,लेकिन उसी व्यक्ति पर दुबारा विश्वास करना आपकी मूर्खता हैं।
vaani❤️-
छोटी-छोटी खुशियों में अगर खुश रहना सीख लिया तो, जिंदगी हसीन लगने लगेगी।😍
vaani❤️-
दूसरों को जज करने मे समय क्यों गवाँना?अगर इतना ही फालतू समय है तो ,खुद को जज कर लो ।दूसरों को सुधारने के बजाय खुद को निखार लो।
vaani❤️-
मनुष्य को धैर्यवान होना चाहिए,क्योंकि समस्या का हल मेहनत का फल दोनों ही मिलने में समय लगता है।
vaani❤️-
समाज इसलिए बुरा नहीं ,कि यहाँ बुरे लोग ज्यादा हैं।
बल्कि समाज इसलिए बुरा हैं,क्योंकि यहाँ अच्छे लोग बुराई के खिलाफ बोलते नहीं।
vaani❤️-
गुजर जाते हैं लम्हे ,
सिर्फ रह जाती हैं यादें।
यादों के गलियारों में ,
कुछ रह जाती है बातें ।
vaani❤️-
अगर आपके मन में किसी के प्रति कड़वाहट आने लगे तो, उसके द्वारा की गई आपके प्रति अच्छाई को याद करें ।
यकीन मानिए आपका कड़वाहट कम हो जाएगा।
vaani❤️-
जब समय हमारा इंतजार नहीं करता,
तो फिर हम समय का इंतजार क्यों करें ?
जो कल सोचा है करने को,
वह आज ही से शुरू क्यों न करें?
vaani❤️-