Emptiness isn't loneliness,
It's just being over-crowded by
the thoughts of being dependent
on someone for everything.-
मैं एक खूबसूरत तस्वीर हूँ
आँखों में एक चमकती रौशनी रखती हूँ
होंठों पर हलकी सी मुस्कान रखती हूँ
हर एक कदम बहुत गुरुर से चलती हूँ
हर वक़्त अपने जुल्फ़े संवार कर रखती हूँ
साँवली हूँ या गोरी हूँ या मोटी हूँ
इससे क्या फर्क पड़ता है औरत हूँ बेहद खूबसूरत हूँ-
क्या हाल बनाया हुआ है
सबने अपनी मनोब्रती का
यू बदलता रहता है सब का मन
अब तो मौसम भी बता कर बदलता है
इंसानी दिमाग़ पलभर का मोहताज न रह गया
ना कोई अपना रहा ना अपनो का
बखत के मोहताज हो गये है सब
क्या हाल बनाया हुआ है-
वो पुरूष,
जो आफिस से आकर घर का ताला खुद ही खोलते हैं
पानी भी खुद से लेकर पीते हैं
फिर थके हारे खाना भी खुद ही बनाते हैं
खुद ही परोस कर खुद ही खाते है
और फिर अपनो को याद करते हुए सो जाते हैं ।।
-
Your maturity shining.
Age never granted for viewing.
It's probably depending,
Through action spreading.-
जब रात को एक लड़की अकेले चलती है
कुछ नजरें उसको ढूंढती हैं तो कुछ वह तलाशती है
सब परछाइयां बुरी नहीं होती वह जानती है
फिर भी संभल कर चलना ,सावधान रहना अपना फर्ज मानती है
द्रौपदी से थोड़ी बुद्धिमान हो गई है वह कृष्ण को याद कर खुद ही पहलवान हो गई है
बाहर निकलती है तो परछाइयां आज भी उभरती है पर अब अकेले चलने से वह नहीं डरती है-
love is not dependent on object
there is an ocean of love inside us.
-
Between a wildflower
And a sunflower
I would always chose
To be wild and free
Not depending on
The sun and the bees
-