In the middle of sea
She died because of
Dehydration...-
अगर पता होता कि मेरी हिचकियों के पीछे तुम हो
तो शायद मैं पानी भी न पीता
अच्छा हुआ पता चला कि वो तुम नही
बल्कि कल की दारू का Dehydration चालू है..!!
🤣😂😆🤣😂
#Dehydration
#भिसे
#असचं काहीही-
#thirst
Normal People : Pyas lagi hai
Dehydrated people : Bhuk badh gyi hai
Legends : ....
....
....
....
....
....
-
तीन दिनों से लगातार
Washroom जा जाकर
परेशान हो रही हूँ।
सोचती हूँ वहीं बैठी रहूँ
पर मेरी जिया बार-बार
बुलाती है मम्मा आ जाओ।-
Nothing much will come out of Crying
except for Dehydration !
-
देखो ये आज कितना प्यासा हो गया हूँ मैं।
तपते बदन का जिक्र खुला सा हो गया हूँ मैं।
आ के बादल सी बरस जा मुझ पर अब।
गर्द जम गई, कब से न धुला सा हो गया हूँ मैं।
कुछ दिन मोहल्ले से गायब क्या रहा मैं
फिर क़िस्सा कोई भूला सा हो गया हूँ मैं।
बारिश हुई तो मिट्टी से उठी वो इक महक
कि फ़िज़ा में घुला घुला सा हो गया हूँ मैं।
उसकी लबों ने जब से चख लिया मुझको।
मदहोश हूँ या भूला भूला सा हो गया हूँ मैं।
-
where is my Tears ?
oh! shit
i didn't drink Water today
feeling Dehydrated, plz come out
i want Sukoon-
How many times she identified my thirst in childhood days and
take care of me.
Without i'm asking.
That's is more than mother love.
A mint mojito with love for my grandmother-