बेहिसाब दर्द है तुम्हें आज
नही बांट सकती हूं वो तकलीफ़
जिसका अनुभव तुम अभी कर रहे हो
जानती हूं मन में भर के रखा है तुमने
खुद के दुख के एक एक कतरे को
नही दिखा रहे तुम अपनी भावनाओं को
मौन हो तुम इस समय
बस खुद के साथ...
बस ये समय ही देगा तुम्हे
मन की शांति और
संभाल लेगा तुम्हें
मेरे वहां न होते हुए भी
बस भरोसा रखना !!!-
डर उसे लगता है,
जो मौत से डरता है।
और जो मौत से न डरे,
उसे किसका डर लगें??-
I Fight With Sandstrome,Flood,
And All The Natural Calamities
Of My Heart Of Pain Without Gain
But I Hope For That One Day
Where This Calamities Stops
And Once Again Greenery
Wonder Of Land Of Heart.-
हमे मौत से डर नहीं लगता,
डर सिर्फ़ अपनों के बग़ैर
जिंदगी जीने से लगता है।-
Death asked Life:
"Why does everyone
LOVE YOU and HATE ME" ??
Life Replied :
"Coz , I'm a beautiful
LIFE
and you are a
PAINFUL TRUTH .....
-
-:अंतिम यात्रा :-
था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था
बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था
ना जाने था वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में
बच्चो की तरह मुझे कंधे पर उठाया जा रहा था
था पास मेरा हर अपना उस वक़्त
फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था
जो कभी देखते भी न थे मोहब्बत की निगाहों से
उनके दिल से भी प्यार मुझ पर लुटाया जा रहा था
मालूम नही क्यों हैरान था हर कोई मुझे सोते हुए देख कर
जोर-जोर से रोकर मुझे जगाया जा रहा था
काँप उठी मेरी रूह वो मंज़र देख कर
जहाँ मुझे हमेशा के लिए सुलाया जा रहा था
मोहब्बत की इन्तहा थी जिन दिलों में मेरे लिए
उन्हीं दिलों के हाथों, आज मैं जलाया जा रहा था!!!
लाजवाब लाईनें..
इस दुनिया मे कोई किसी का हमदर्द नहीं होता,
लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही
पुछ्ते हैं। "और कितना वक़्त लगेगा"-
What I've learned so far in 2020,
Is that everything can change
Quickly.
Things you relied on can be taken
away.
What is truly important are the
people you care about, that they
are safe , protected and feel
Loved !-
It was my last message
Because now my silence will convey my all feelings, if not then my last breath will surely do that.-