जिसकी ज़िन्दगी के हिस्से में सफरनामें हों, उसके हिस्से में घर नही आता।
और ये मोहबब्त की एक खूबी है जनाब, के उसमें कोई ऐब नज़र नही आता ।।-
JAI HIND🇮🇳
Believe On Myself👍
A Simple Person ,High on Ambition
●We ri... read more
मैं आपकी ‛जरूरत’ नही, ‛कमी’ हूँ,,
क्योंकि जरूरत तो कोई भी पूरी कर सकता है लेकिन किसी की कमी को कोई पूरी नही कर सकता।-
कलम, मय और इक रात चाहिए,
उस पर पर असर करे,वो इक बात चाहिए।
मेरी साँसों से लोबान सा महक़ उठे ज़िस्म तेरा,
बारिश की स्याह रात में बस एक तेरा ही साथ चाहिए।।
♥♥♥-
इश्क़ चाहे जितनी ही सच्ची क्यूँ न हो, यदि बुझदिल/कायर इंसान से हो जाए तो हमेशा के लिए अधूरी रह जाती है ।
-
“A Girl
becomes
Very
Dangerous
when She
Learns
to Control
her Feelings
and Emotions.”-
जब दोस्त ही पीठ पीछे आपके राज़ खोलने लगे, फिर दुश्मनों की जरूरत क्या है ।
-
लिख दिया ख़ुद को क़लम में कैद कर के
अब भी तुम ना समझे तो लानत है स्याही पे..!!♥-
Never remove your clothes to prove your Love. Get a Man who can buy a safety pads for you, not condoms. Get a Man who can take you to his Home, not hotels. Get a Man who asks about your period pains, not for Nude. And get a Man who loves your Heart & Soul, not your Body. Respect for Women is one of the greatest gifts a Man can show.
-
पलकों पर सूखे हुए आँसुओं का वजन इतना भारी क्यूँ होता है, पलकें खोलूँ तो दर्द महसूस होता है..!!
-
कुछ खो कर लौटे या ना लौटे
इसकी कोई गारंटी नही...
लेकिन;
आपका कर्म अवश्य लौटता है
चाहे वो अच्छा हो या बुरा हो..!-