Free
from the Shackles of your Dark thoughts
Beyond your Grasp
Where you cannot reach me anymore !
Toiling to kill the Haunting Voices Inside
On my way to rediscover the true meaning,
Of Setting
Myself
Free !-
Most people have no idea
how beautiful the darkness is..!!
It is the only place in the world
Where u can find yourself..!!
Nowadays people spend their
Whole day and night in the light..!!
It's still a dream for many to reveal
the hidden secrets of darkness..!!-
For I have been cereus
thriving in driest of sand,
don't convene me
to choke in thou fertile land
In this unsparing demesne,
promising mere water-
Overthinking will take you down
Until it brings out a thinker from you.-
कितना बुरा और छोटा सा नाम है मौत,
जीवन के बाद हर आदमी का अंजाम है मौत!!
अपनी करनी का एहसास कराती है मौत,
किसी को किसी की तड़प करवाती है मौत!!
बचपन में जब किसी की आती है मौत ,
कुछ दिनों के बाद सब कुछ भुला देती है मौत !!
जवानी में जब किसी की आती है मौत,
एक गमों का पहाड़ तोड़ जाती है मौत!!
बुढ़ापे में जब किसी की आती हैं मौत,
एक खुशी का एहसास करवाती है मौत!!
कुछ ना कुछ बहाना बनाती है मौत;
ना चाहते हुए भी जरूर आती है मौत!!
जिन्दगी का आखरी मुकाम दिखती है ,
कैसे कैसे खेल खिलाती है मौत!!
अपने प्यारो कि बड़ा रुलाती है मौत,
कोई बताए मुझे क्या है मौत ??
कहते हैं हर दुख दर्द की दवा है मौत;
जलती हुए जीवन की ज्योति बिना बताएं बुझा देती है मौत!!😣😣☹️☹️😒😒😓😓😓
Miss u mamma
-
मेरे जिस्म से मेरी रूह का, है क्या वास्ता पता नहीं
होते नहीं जुदा क्यूं ये, है कैसा राबता पता नहीं
हर घड़ी ही भटकती हैं ये सांसें मेरी मुझ में ही
मगर मुझ तक आने का, है कौन-सा रास्ता पता नहीं-
is like drowning in the sea and gasping harder for
breath, but not able to come out of it.-
कही एक खुले मैदान में,
मैं खड़ा था।
सोचते हुए,
समझते हुए,
जिंदगी के हर पहलू को
ममहसूस करते हुए।
उस खुले मैदान में,
खुलेपन को ढूंढते हुए।
मैं वहा सुनं सा खड़ा था,
खो चुका था अपने आप को।
मैं वहां पर कही,
गुम सा खड़ा था।-
सोचा था मेरे हिस्से होगी रात अगर...
तो चाँद भी मेरा होगा...
लेकिन रात अमावस की होगी...
ये तो सोचा ही न था...!!-