QUOTES ON #DARD_K_JAZBAAT

#dard_k_jazbaat quotes

Trending | Latest
18 NOV 2021 AT 10:38

इस जहाँ में उतना ही दर्द है,
जितना हम सब महसूस कर सकते है|

-


8 NOV 2020 AT 13:21

Mout Se Kahna...
"Ab Hamari Zindagi Ki Itni Shifarish Na Kiya Kare"..!!
Wo Log Hi Bichhad Gye Ghalib..
Jinke Liye Hum Jiya Karte The..!!

-


30 NOV 2021 AT 10:20

Kyon na tanhaiyon me khamosh rah liya jaaye
Afsurda mahol hai, gam-kosh rah liya jaaye

Giraft hai kya khud par? Khidki darvaje sab band hai
Magar!!!Kambakht ashko ke shor ka kya kiya jaaye

-



जी नहीं सकते थे जो मेरे बिना, वो मुझे भुलाने लगे,
कसमें खाए थे जो हंसाने को, वो मुझे रुलाने लगे।
करके मोहब्बत मेरे ही रुह से, मेरे ही जिस्म से,
वो मेरे ही सामने मेरे रकीब को गले मिलाने लगे।।

-



थोड़ा सा दिन होगा थोड़ी सी रात होगी,
थोड़ा सा बादल होगा थोड़ी सी बरसात होगी।
ए दुःख भरे जिन्दगी ऐसे गुजर जाएंगे,
एक रोज तुम होगे और थोड़ी सी मुलाकात होगी ।।— % &

-


12 MAY 2022 AT 16:54

Dard

कोई नजरों में रखता हैं,
तो कोई अपनी मुस्कान में,
गज़ब हुनर हैं ये छिपाने का
हर किसी के नसीब में कहाॅं लिखा होता हैं!।

-



जा छोड़ जा मुझे मैं सिख लुंगा तेरे बिन जीना,
मर जाऊंगा तेरे ही गलियों में सुन ऐ हसीना।

साथ बिताए वो लम्हें वो यादें मैं भूल ना पाऊंगा,
मैं भी शुरू कर दूंगा मदिरा और शराब पीना।।

-


13 AUG 2020 AT 14:38

जब घाव लगे कोइ तूमको,
तो दर्द यहा भी होता हैं,
जब नम हो तुम्हारि आँखे,
तो दिल ये मेरा भी रोता है..!

-



आ लौट आ तू दोबारा नही तो मर जाऊंगा,
किसी ने नहीं किया जो, वो कर जाऊंगा l
सच्चे आशिक मिलना मुश्किल ही नहीं ना मुंकिन है,
आ चुपके से दिल में समां जा, मैं दुनिया से लड़ जाऊंगा ll

-



करके मोहब्बत हम उनसे ऐसे हो जाते हैं,
बचा ना हममें कुछ हमारा ऐसे खो जाते हैं ।
रातों की निंदे, दिल का करार ऐसे गवां बैठे,
जगते हैं रात भर पता नहीं कब सो जाते हैं



-