जिन्दगी हमे तेरा ऐतबार न रहा.....
सच बोलूं तो हमें तेरा इंतजार ना रहा।।
तू खुश है मुझे गम देकर ऐ जिंदगी,
अब हमें भी खुद से प्यार ना रहा।।-
यहाँ पर पढ़िए इश्क़, प्यार, मोहब्बत, और ज़िन्दगी से जुड़ी बहुत... read more
मार दो और जला कर उड़ाते रहो हमें,
दिल यूं ही सुकून पाएगा सताते रहो हमें।
जिंदगी भर है मुझे तुमसे रौशनी की उम्मीद,
किसी और का हाथ थाम लो और जलाते रहो हमें।-
लौट कर फिर से आई हो?
तुम तो चली गई थी ना !
हाल फिर से पूछी हो मेरा?
हम तो बिछड़ गए थे ना !
ये सांवली रंगत हुई है कैसे?
तुम तो निखर गई थी ना!
"मेरे हो" ये कहते हो तुम?
पर तुम तो मुकर गई थी ना!
क्या फायदा पछतावे का?
तुम तो शादी करके चली गई थी ना !-
बगैर मिले ही तुमसे मुलाकात मान लेंगे...
तेरी खामोशी को तेरी हम बात मान लेंगे...
प्रभु "राम" से मांगने के बाद गर ना मिली तुम मुझे,
तो हम इसको अपनी औकात मान लेंगे....!!-
पैर पर गिरकर जिसको मनाने वाला था,
दुःख ,दर्द जिसको बताने वाला था।
कर ली शादी किसी और के संग वो,
जिसको मै अपना बनाने वाला था।।
उसने कहा तुम बेरोजगार हो कुछ करते नहीं,
जिसके लिए मै पैसे कमाने वाला था,
तोड़ दी सारे सपने एक पल में वो,
जिसके लिए मै सपने सजाने वाला था।।
-
कभी कभी मन बहुत उदास होता है,
मगर...
वजह साफ साफ पता नही होती ,
आंखे नम होती हैं,आंसुओ से लबरेज़
मगर...
उनको यूं हीं रोने की इजाजत नहीं होती,
घबराहट बेचैनी सी होती है दिल में,
मगर.......
होंठो को कुछ कहने की आदत नही होती,
कहना बहुत कुछ होता हैं किसी से ,
मगर...
सबको सुनने की आदत नही होती,
ना चाहते हुए भी बह ही जाते है ,
मगर...
आंसुओ की कोई कीमत नहीं होती..!-
लंबे समय से संग रहना.......
बातें करना और एक दूसरे की भावनाओं को समझना.......
और फ़िर
इक पल में ही इस खूबसूरत रिश्ते का खत्म कर देना ...
"संसार में इस से बड़ी ना तो कोई विपदा है .....और ना कोई दुर्घटना" ...!!
कैसे बदल जाते हैं लोग....-
कुछ दिन बाद उसकी शादी किसी और से हो रही होगी,
मुझे छोड़ किसी और के यादों में खो रही होगी।
मुझे नींद नहीं आएगी उससे बात किए बगैर,
और वो मुझे भूल कर किसी गैर के बाहों में सो रही होगी।।
-
मैं भी उस मतलबी से रिश्ता जोड़ लूं क्या?
अपने लोगों से रिश्ता तोड़ लूं क्या?
जिसने भी कसूरवार बता कर छोड़ा है मुझे,,
मैं भी उसको उसकी औकात दिखाकर छोड़ दू क्या ???-
बेवफा हो तुम और मुझे नाम दे रही हो,
कसूर कुछ नहीं,फिर भी मुझे तमाम दे रही हो।
जान लेना है तो ले लो एक पल में मेरी जान,
खुद कर लूं खुद खुशी, मुझे काम दे रही हो।।
-