दोस्त बहुत है पर तुझ जैसा कोई नही
तेरी दोस्ती ने बताया तारे जमीन पर भी होते हैं
तेरी दोस्ती ऐसी जो पानी मे भी मेरे आँसू तलाशें
तेरा मेरा रिश्ता दोस्ती नही दोस्ती से कुछ आगे है
आंसू मेरे पर रोता दिल तेरा भी हैं
बढ़ना चाहा था मैंने अकेले
छोड़ के तुझे आगे दूसरों के साथ,
कैसे धन्यवाद करू किस्मत का जो मुझे तेरे पास रोक लिया
तुझ से लड़ता हूँ झगड़ता हूँ पर साथ तेरा ही चाहता हूँ
मेरी हिम्मत और समस्याओं का हल तू ही है
मेरे हर अँधेर में उजाले की किरण तू ही हैं
दौड़ने लगा हू में तेरी दोस्ती के सहारे खुले आसमाँ में
शून्य ही अच्छा हूँ तेरे बिना में क्योंकि
साथ होता हूँ तेरे तो दस गुना हो जाता हूँ।
तू मेरा वो आईना बन गया जिससे कुछ छिपा नही
इस अनगिनत भीड़ में भी तुझ जैसा कोई दिखा नही
मेरी ज़िंदगी का सबसे सुन्दर पन्ना है तू
एक अनगिनत अनकहा किस्सा हैं तू
दिल से निकली है ये दुआ हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशिया सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक ख़ुशी कम कर ले हमारी
THANK YOU MY BFF-
प्यार और दोस्ती दोनों मेरा संसार हैं
इश्क मेरी आत्मा है तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर क़ुर्बान मेरी पूरी जिंदगी,
पर दोस्ती पर कुर्बान मेरा इश्क मेरे यारो।।
#my all friend
My thought 7899 my Instagram page-
She is like my carbon copy👭
With a radio without stop button🤐
Always mess with me🙄
Annoying me is her favorite time pass🤪
Like to asked questions without logic🤔
But still she is very loving🥰
My secret keeping is her job🤫
Partner in crime is her work🤭
She is like a blessing in my life❣️
-
मुझे वो हर गम से बचाता है,
अर्पू की आँख में हो आसूँ तो
जलाल भी कहाँ मुस्कुराता है_।।-
One of the best feeling is explaining your whole day incidents to Mom.
-
I can say anything to him ... he suggests me for my better ..he scolds me like a brother .. he helps me to reduce the stress which I get from my life ... he's like my family
MY BESTFRIEND-
You all are my life ❤️
Thanks for making my day special 😘😉
Being with all of you is like living
in the heaven 😍😘
When I am with you i have another level confidence ,I feel lucky to have you all 😊🙃
Love you infinity times💙-