Happiness is like the crackers.
Lights up the environment.
Makes a lot of noise.
Leaves with unsettled smoke.
We call memories.
-
You don't buy crackers...you buy smiles,laughings,excitement and happiness.
-
पता नही कहां होगी वो फुलझड़ी
जिसकी किस्मत में मेरे जैसे अनार बम लिखा है
💯❣️😅-
My Freind to me (while smoking) :- ब्रो तेरे भाई ने इस बार पटाखे बिल्कुल भी नहीं जलाए ब्रो. पापा चान्नी चोक से साढ़े इक्कीस हजार के पटाखे लेकर आए थे ब्रो, पर मैंने कहा नहीं पापा इस बार हम एनवायरनमेंट के लिए कुछ करेंगे. मैंने इस बार काफी अलग तरह से दिवाली मनाई ब्रो...!
Me :- अच्छा.. कैसे?
Friend :- ब्रो हम सब लोग मिलकर नाइट आउट पर गए थे ब्रो. दलबीर, सतबीर, कपिल, जीतू सब अपनी गाड़ियां लेकर आए थे ब्रो. पूरी आठ गाड़ियां थी टोटल में. काफी प्राउड फील हो रहा है.... आई सेवड माई देली... 😎-
ख़ामोश होकर क्या पा लिया
कुछ ख़ास था जो गवा दिया
यूं तो अपनों के पहरे बहुत थे
दिल में सवाल भी बहुत थे
उसे उसके अपनों के पास छोड़ना था
इस सब में मुझे खुद को भी खोना था
ना जाने क्यूं मैं इतनी ख़ामोश थी
शायद दिल को उसे पाने की आस थी
सोचा था उसे लौटा देंगे उसके अपने मेरे खातिर
पर वक़्त की मार बहुत ही शातिर
कभी खामोशी को इस कदर ना अपनाना
कहीं खो ना दो अपना ही आशियाना
-
दुनिया में इश्क़ का भी अजब ही दस्तूर है
कभी प्यासा समुंदर से तो कभी समुंदर प्यासे से दूर है।-
जली
जिंदगी
उसकी
आधी
जिसमे ,
हमने
वो
मेहनत
महज
इक
शाम
में ही
गवां
दी.....
उसने दमा मोल लिया दो वक्त की रोटी के लिए...हमने बस खुशियों के लिए लोगों में दमे की सौग़ात बिछा दी।-
Every new phase of life
will demand a different
" You "
So don't feel ashamed
to call yourself
" Changeable "
-
राजनीति और जमुना बाई का कोठा, दोनो एक जैसे ही हैं।
अन्दर जाने वाला व्यक्ति शरीफ हो सकता है, लेकिन अन्दर जा चुका व्यक्ति शरीफ नही होता।-