Come home, my darling.
And savour the aroma
Of the melange of fragrant words
Blooming in my quoteyard.-
Rain on an interlocked courtyard
Share a strange tale.
Where we see only the slippery drops
Unbalanced , falling over with great
Might
Yet failing to subside down
No green bushes bathed in wet sun
Where the concealed and cemented
Earth under it
Might be waiting to gulp few drops
To Rejuvenate again.
But alas nothing comes down
Or nothing goes up
Somebody's Revenge begets revenge
Again.-
हाथ पर खरोचे चोट सख्त हथेली और जंगली दाढ़ी,...
अगर मैं उसके इस जीवन के बारे में सोचता हूँ,
तो मैं खुद को एक बड़े आँगन में खड़ा हुआ पाता हूँ,
बहुत ही उदास आँगन,
जहाँ वह पानी भरने या गंदे बाल्टी को धोने के लिए
आँगन में बाहर निकलता हैं।
सूर्यास्त से पहले रात्रि भोजन परोसा गया
जब मैं खाने के लिए बैठता हूं तो मैं हमेशा खिड़की के पास बैठता हूं।
मुझे टेबल के दूसरी तरफ बैठने में डर लगता है-
यह बिस्तर के बहुत करीब है और बिस्तर रेंग रहा है।
अगर मैं उस तरफ देखता हूं तो मुझे खून के धब्बे के साथ
गोलियों के खोके दिखाई दे सकते हैं,
कभी कभी ही उस तरफ देखने की कोशिश करता हूं।
लेकिन मैं हमेशा उदास आगन की ओर देखता हूँ।....
..-
आज तुम्हारे आँगन में बरसात है ?
तुझसे वाबस्ता मेरी ज़िंदगी
इस मुफलिसी में
हर बीते पहलू के
महीन धागे जोड़ती है ।
एक अदद छतरी की दरकार है ।।-
||🌼☘️ आँगन की जेल ☘️🌼||
तुम्हें नव जीवन का
प्रकाश भी मिल जायेगा
उस उजाले से दुःखो का
अन्धकार भी दूर होगा
और आँख का पानी
वाष्प बनकर उड़ जायेगा
तुम भले ही मेरे अपराधी मन को
कभी क्षमा ना कर पाओ
पर मेरे अहसासों को मुक्त करके
मेरे अपराधी मन और हृदय को
उम्र कैद की सजा देकर
अपने आँगन की जेल में डाल देना
मैं हमेशा हमेशा के लिए
कैद होकर रह जाऊंगा
... पुर्ण रचना अनुशीर्षक में।-
ये मेरा प्यारा नीम का पेड़,
करता मेरा इंतेजार सदा !
मैं भी इसकी पहलू में आ,
करता इसका आभार अदा !!-
दबा सा छितरा पड़ा था वो,
सुबह सिक्के जितना बड़ा था ।
दुपहर होते हर कोने तक पहुंचा ।
फैलता रहा शाम ढलते ढलते,
फिर रात से पहले धूमिल हो गया ।
कुछ नया न सूझा था सुबह से, सोचा
आँगन की धूप का ही हालचाल दे दूँ ।
उसी का साथ कायम है कब से ।।-
Ek aisa angan ho baarish aaye jhum kar
Bheegi hui angan mai chup chap baithi mai
Chup chap sunti rahu baarish ki dhun
Ek aisa angan ho....-
I
Will Reset The
TREE
Of Dedication
To Your
Courtyard,
If You Promise
To Irrigate
Me With Love
And Respect.-
Walking through the meadows is like
walking through the courtyard of a temple.
Shutting your eyes for a few moments in the sanctum is like
your soul reflecting in the crystal clear waters of the stream
with the silver of the moon
beaming on life and its purpose.-