Pk halba  
1.1k Followers · 2.2k Following

Joined 11 September 2018


Joined 11 September 2018
19 AUG 2022 AT 8:02

🪷प्रेम-भाव 🪷

रूह तेरी राधा
हृदय तेरा कृष्णा है
एक दूजे बिन जीवन नहीं
ऐसे जीवन से क्या फिर लेना है

तु निस्वार्थ प्रेम
तु ही प्रेम का अहसास है
तुझ बिन कल्पना नहीं
हृदय का शहर फिर सूना है

दूरी को कहे क्या
दूरियों से तार कोई जुड़ा है
हो न जो मन में अहसास नहीं
दूरियों ने चैन फिर छीना है

यादों का आना जाना
यही तो प्रेम की दृढ़ता है
हृदय में जब तेरी याद नहीं
ऐसे भी फिर क्या जीना है

-


19 JUN 2022 AT 12:51

पिता है प्रकाश पुंज तो माता है उसकी आभा,
एक दूजे के बिन जीवन का सूरज कहां है जागा।

-


11 FEB 2022 AT 20:39

मेरे हर वादो पर रूठी है दुनिया
अब मैं वादा करता भी नहीं और निभाता भी नहीं

-


4 DEC 2021 AT 22:09

क्या सर्द रातें और क्या सर्द सुबहें ,
जब दिल में इश्क़ की आग जल रही हो ।

-


14 NOV 2021 AT 17:35

खुद के होने का अहसास मतलब की कुछ तो वजूद है अपना
तुझसे ही जिन्दा है अहसास वरना दिल मानता किसे है अपना

-


23 AUG 2021 AT 0:58

जब ज़िन्दगी हर दुःख दर्द की सीख देती है तो
इक दिन ज़िन्दगी ही इन सब से मुक्त कराती है

-


10 JUL 2021 AT 21:23

ख्वाब तो सोने के बाद
कभी कभी आ जाते हैं
खुली आँखों से देखे गये ख्वाब
क्या सच होते हैं
करना है इंसान महनत इतनी
हर वक्त असफल होने पर
क्या इंसान ख़्वाब देखना छोड़ देता है
नहीं, इंसान ख़्वाब देखना नहीं छोड़ता
वह कोशिश करता है
पूरी कोशिश करता है
और तब तक कोशिश करता है
जब तक असफलतायें
इंसान को मजबूर न कर दे
कि उसे कोई ओर दूसरा रास्ता चुनना ही पड़ेगा

-


7 JUL 2021 AT 7:29

सुबह का सूरज
अभी तो खिल ही रहा है
दोपहर तक
पूरा खिल जायेगा
शाम आते आते
सूरज अपनी कली
समेटने लगेगा
जैसे समेटने लगता है जीवन
अपने चारों तरफ़ फैली ज़िन्दगी को

-


5 JUL 2021 AT 22:41

शब्दों की ताकत यह है की
ख़्यालों में आ जाये तो
कागजों की बहार है
वरना...
कागज तो
कोरा था
कोरा है
और
कोरा ही रहेगा

-


24 JUN 2021 AT 8:12

रोज धन कमाने में
रोज धन खर्च करने में
रोज धन जोड़कर रखने में
महत्व रखता है एक कार्य कि
हर दिन एक उम्र बीत जाती है

यह महत्व है शरीर से बहे पसीने का
महत्व है कड़ी महनत का
महत्व समझाता है धन का
महत्वपूर्ण है यह महत्व कि
हर दिन एक उम्र बीत जाती है

आजकल कहाँ चिड़ियों की
आवाज़ सुनाई देती है
सुनाई देता है पंखे कुलर का शोर
जगह ले रखी है अलार्म घड़ियों ने कि
हर दिन एक उम्र बीत जाती है

पसीना जब सूख जायेगा शरीर में तो
महनत का असर नज़र आयेगा
ये तन भले ही गंदा दिखाई देगा पर
खूबसूरत बनाता है यही जीवन को कि
हर दिन एक उम्र बीत जाती है

चाहे कितनी ही परेशानी हो
चाहे कितना ही दर्द हो जीवन में
ज़िन्दगी का मौसम बने या बिगड़े पर
साल भर के हर मौसम में सुकून है कि
हर दिन एक उम्र बीत जाती है

-


Fetching Pk halba Quotes