हालात को मिसाल बना यूं ,
की जिस भी हालत में हैं तू ।
अच्छे या बुरे हों ,
उसपे फक्र हों ।
-
My love for you was unconditional
but
your came with conditions-
चाहत तो मेरी भी है, इश्क़-ए-सुख़न लिखूं,
पर ऐसे हालात में कैसे रुह-ओ-बदन लिखूं !!
چاہت تو میری بھی ہے عشق سخن لکھوں..
پر ایسے حالات میں کیسے روح و بدن لکھوں !!-
"BUT"
"But I love you..." - Unconditional love❤️
"I love you, But..." - Conditional love💔-
उन रातों की खामोशियों ने ही , मेरी चीख सुनी हैं ।
मेरी बुराईयां ही , मेरी अच्छाइयों का दर्द जानती हैं ।
मेरे अकड़ने की वजह , मेरे डर से सिहरन जानती हैं ।
मेरे बौखलाते लफ्ज़ ही , मेरे दिल की चुभन जानती हैं ।
मेरी अनकही कलम ही , मेरी असलीयत जानती हैं ।
मेरी ज़िंदादिली ही , मेरा कतरा–कतरा मरना जानती हैं ।
मेरे मुस्कुराहट के मोती ही , मेरे दर्द का सागर जानती हैं ।
मेरे नफ़रत–ए–बाज़ार , मेरे एक खुशी की कीमत जानती हैं ।
उन रातों की खामोशियों ने ही , मेरी चीख सुनी हैं ।
मेरी बुराईयां ही , मेरी अच्छाइयों का दर्द जानती हैं ।-
उम्मीद की डोर लेकिन , जारी था
फैसले का दौर , नहीं मांगा था ।
पर क्या , रोकना भी मुनासिब न था ।-
FARMER
F - Failed
A - Actual
R - Remuneration
M - Money
E - Empowerment
R - Respectively
He failed to get the actual remuneration money according to his empowerment respective.
However, In my opinion, they are actually worth a better life than now, in any way I think the new beneficial concerns should be imposed immediately by the government, without further no longer delay.-
"frienship and relationship are the best things in one's lyf if they are not fake"
-