Khaas shaqs se mila ek dhoka lajawab ilm aur tajurbe ka baayez banta hai..
-
अपने अश्कों को मोती बना जिसने बड़ी मेहनत से पिरोया है
उस बाप का सपना संतानों ने अपनी आंखों में संजोया है
-
" please do not smile on me, but
make me smile "
_shashikant
" leave them to smile on us,
let's also improve their health "-
Don't collaborate your pain with mine.
People won't be able to stop their tears.-
खुद से ही यु जुदा हु
दूसरों को क्या तोड़ू
किसी को जोड़ कर
खुशिया तो पा सकते है।-
जो
अगर सोचते हो
उस सोच से उलट हूं,
मुझे
कई काम पूरे करने हैं
अधूरी मुलाकात, बातें पूरी करनी है
फिर वहीं पहले जैसी शाम करनी है।
शाम की बातें
भी शाम को पहले सी कहनी है
एक मैं हूं, जो हूं, दूजा एक लिखता हूं
लिखता तो हिस्सा मैं का हूं, किरदार पर वो मैं न हूं,
मैं रातों को चांद से, बातों में जागता, पृथ्वीवासी हूं।।-
Fake friends are like popcorn, they only bounce as long as they are in oven.
-