I waved good-bye to my complexities,sipping coffee with a sigh.
-
किसी घनी रात के बाद आने वाली सुबह की पहली प्रकाश हो तुम...
किसी तेज तूफान के जाने से, मन मे आने वाली सुकून का एहसास हो तुम...
किसी प्रचंड प्रलय के बाद होने वाली प्रकृति की नई शुरुआत हो तुम....
तीव्र आवेग मे भी ना विनाश होने वाली स्थिरता का दौर हो तुम....
तुम शीतलता मे गर्माहट का स्पर्श हो ,
तुम क्रोधित चित्त मे विनम्रता का आभास हो ,
तुम उत्साह का परिणाम हो..
तुम रविवार की शाम हो.....!!
-
Just Once !! loose yourself for a cup of 'garm chai with sprinkled ilaichi'
I'm sure!! You will get amazing kinship in it's smell more than from our favorite
'cup of cuppoccino with sprinkled Cadbury'
-
बहुत दुर मंज़िल है
थोड़ा आराम हो जाए।
चलो दो पल साथ बिताते है
एक कप चाय हो जाए।।
-
हाथों मे लिए कॉफी का कप , सोंचते रात गुज़र जाती है अक्सर
एक वहीं शख्श है ज़माने मे क्या, जो भुलाया नही जाता किसी पहर
-
A warm cup of coffee and a good old friend is all you need for a memorable evening.
-
Life is like a Coffee...
Even if we have Pure Heart as Milk,
When the Gloominess increases as Decoction,
We have to Add on some more Cheerfulness as Sugar...-
Some days,
I am the coldness of soul,
That craves warm coffee.
Some days,
I am the coffee.
-