ज़र्रा ज़र्रा समेट कर खुद को बनाया है हमने, हमसे ये ना कहना की बहुत मिलेंगे हम जैसे ॥
-
दुनिया में सबसे important चीज होती हैं।
आपका सपना जो भी आपका गोल हैं।
आपका सोच हैं।
उसे पाने के लिए मेहनत कीजिए
Just get it.
क्योंकि अगर आपने ऐसा नहीं किया
तो जीने का क्या मकसद
जिंदगी डर कर जीने के लिए नहीं हैं। न भगवान से न किसी और से और न ही समाज से
हमें इस बात से डरना चाहिए
की अगर हम अपना
सपना पूरा न कर पाए
तो दुनिया हमारी काबिलियत को नहीं पहचान पायेगी
जिंदगी एक सुनहरा मौका है।
अपनी काबिलियत को साबित करने का
Just prove it..!!-
सोचता हूं। दोस्तो पर मुकदमा कर दूं। इसी बहाने तारीख पर मुलाकात तो होगी।
-
✨2∅21✨
तुम दौर थे। इसलिए गुजर गए।
हम जवाना हैं। इसलिए टीके रहेंगे।-
अगर मिलती मुझे एक दिन की बादशाही तो
" ए दोस्त "
मेरी रियासत में तुम्हारे नाम के सिक्के चलते ! !-
इरादा कर लिया अगर खुदकुशी का ,
तो खुद की आँख का पानी बहुत है ..-
" बे वजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है "
" मौत से आँखे मिलाने की ज़रूरत क्या है । "
सब को मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल "
" यूँही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है "
" ज़िन्दगी एक नेमत है उसे सम्भाल के रखो "
" क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है । "
दिल बहलाने के लिये घर में वजह हैं काफ़ी "
यूँही गलियों में भटकने की ज़रूरत क्या है '-
नसीब के आगे
किसी की नहीं चलती
लेकिन इतना याद रखना
बाहों में चाहे कोई भी आए
महसूस वही होगा
जो रुह में समाया होगा।।-
सफलता कभी भी पक्की नही होती , तथा असफलता कभी भी अंतिम नही होती इसलिए अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो , जब तक अपकी जीत इतिहास ना बन जाए ।
*JAI BHIM*-