To all the class 12 students who got their results, I want to tell you something. Grades don't matter. But achche college se nikalne ke baad salary achchi milti hai. Just saying.
-
Leave Dark
Me and my homies read The Third Level to experience time travel-
Rabji...
कैद कर कुछ खुशनुमा लम्हें
वो अपने मेरे संग
मुझे तस्वीरें का आईना बना देते है।
तस्वीरें जिसमें कुछ चहरे की हंसी
उम्रभर मेरे चेहरे पर एक मुस्कान लाती रहेगी
तस्वीरें जिसमें कुछ बोलती आंखें
उम्रभर मेरे खामोश लबों से बतलाती रहेगी
तस्वीरें जिसमें कुछ अठखेलियां
उम्रभर मेरी यादों में अंगड़ाइयां लेती रहेगी।
चेहरे बदल जाएंगे...बदल जाएंगे मिजाज भी
पर ना बदलेगा...इस तस्वीर में कैद यादों की सूरत
वक़्त बदल जाएगा...बदल जाएगा जहां भी
पर ना बदलेगी...इस तस्वीर में कैद मासूम सवाल
बदल जाएंगे वो भी...बदल जाऊंगा मैं भी
पर ना बदलेगा...उस पल होने का अहसास।
कुछ चेहरे उनमें से...मेरे करीब वैसे ही हमेशा रहेंगे
जैसे हवाओं में खुशबू घूली रहती है
कुछ चेहरे मेरे उनमें से...करीब वैसे ही हमेशा रहेंगे
जैसे आंखों में ख्वाब रहते हैं
कुछ चेहरे मेरे उनमें से...करीब वैसे ही हमेशा रहेंगे
जैसे रातों में चांद के सितारें रहते हैं।-
Class 10th and 12th students after cancellation/postponement of board exams.
-
Today The Result of JAC Class 11 Has Been Out.
(First Of All Congrats To All)
Many of you scored good.
Some of you got marks which is below your expectation and may be you are Sad right now..
But my dear believe me its ok.
Just Remember,
"Marks are the Part of life, Not a life."
Dont be sad.. All is temporary, Nothing is permanent.
No one gonna remember your marks even after a week.
Dont care much about what others will say.
Just remember the best thing about TIME is it CHANGES.
So my juniors stay happy and do party...No matter whatever the marks you got.
ALL THE BEST FOR YOUR BRIGHT FUTURE.
Your Brother
(Rahul Agarwal)
-
क्या सोचा था मैंने अपनी बारहवीं कक्षा के बारे में !
आखिरी साल होगा
हर दिन एक नया माहौल होगा
क्लासरुम के वो गप्पे
हर दिन अपने क्रश को ताड़ना चुपके चुपके !
वो टीचर का क्लास में आते ही सन्नाटा छा जाना
वो स्टेज को अपना अड्डा समझ वहां
हर पीरियड में खड़ा हो जाना !
सोचा था इस साल तो इतने बिज़ी होंगे कि
एक हाथ से "लेफ़्ट हैंड थंब रुल " के सवाल
तो एक हाथ से अंग्रेजी के सवालों से कॉपियां भर रहे होंगे !
जिन लोगों से स्कूल में बात करने का मन ना करता था
आज उनकी आवाज़ सुनने के लिए भी तरस जाते है !
और जो ऑनलाइन कक्षा के नाम पर जो मज़ाक होता है
भाईसाब! उससे ज़्यादा सीरियस तो हम फ्री पीरियड में होते थे !
"टीचर्स डे" से लेकर "फेयरवेल" के कपड़े भी सोच लिए थे
लेकिन अब ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा...
ये सोच कर अपने आसुं भी पोछ लिए है!!
जिस दिन ये कोरोनवायरस का अंत होगा ना
सही में!! उस दिन इस साल के बाहरवी वालों की दिवाली होगी!!
-