खालीपन से भरे
ये वक्त और
मेरे खयालात....
सूझता ही नहीं की
निचोड़ लाऊं
कहीं से
खिलखिलाती हंसी
या अब
ढरक जाने दूं
ये आंखों का समंदर
या कह दूं
आंखों से
फुसफुसाती आवाज में
दिलों में दबी
वो सारी चुगलियां
जो हम दोनों
कभी सिसक कर
कभी गूर्राकर
तो कभी
ठहाके लगाकर
करते थे !!...!!-
जहाँ आपकी ग़ैर-मौजू़दगी में आपकी बातें होती हैं, वहाँ मौजूद लोगों से अधिक, आप मौजूद होते हैं।
-
Samne kuchh
Aur
Pith pichhe kuchh
Aur
Bolne wale logo se
"social distance"
Bana kar rahiye,
Aise log
Corona virus se v
Jyaada khatarnak
Hote hain.😥
-
Tumko yaad rakenge duao mai apni
Chugliyano se bartr hai meyar tera-
छोड़ना चाहो तो सीधे चले जाना फ़िक्र मेरा मत करना,
कसम है तुम्हे फिर परायों की चुगलियों मे जिक्र मेरा मत करना ।💀💀-
लोग 🙆याद रखते 🤣हैं मुझे👰 अपनी 👸चुगलियों🤣 में कैसे कह दूँ 👰मुझमें कुछ ख़ास नही।😎
-
खाली पेट तो प्रभु का भजन भी ना हो पाये
और
भर पेट तो दिन भर चुगली भी हो जाये ।।-
एक बार फिर कानाफूसी शुरू हुई है
और सुन्ने में आई है फिर वही बार- बार दोहराई जाने वाली खबर...
कि हम अलग हो चुके हैं...
मैं खुद तक क्यूँ रखूँ ये बात.... तुमको भी तो मालूम होना चाहिए न, कि आज भी मेरे दिल के मोहल्लें में तुम्हारी ही चुगलियाँ होती हैं....
To be continue....-