QUOTES ON #CHUGLIYAN

#chugliyan quotes

Trending | Latest
28 JUN 2021 AT 19:52

खालीपन से भरे
ये वक्त और
मेरे खयालात....
सूझता ही नहीं की
निचोड़ लाऊं
कहीं से
खिलखिलाती हंसी
या अब
ढरक जाने दूं
ये आंखों का समंदर
या कह दूं
आंखों से
फुसफुसाती आवाज में
दिलों में दबी
वो सारी चुगलियां
जो हम दोनों
कभी सिसक कर
कभी गूर्राकर
तो कभी
ठहाके लगाकर
करते थे !!...!!

-


18 MAY 2020 AT 8:51

कुंबले ने छोड़ दिया फेंकना गुगली ,
बहना तू भी छोड दे करना चुगली !!😁

-


23 JUL 2020 AT 11:30

जहाँ आपकी ग़ैर-मौजू़दगी में आपकी बातें होती हैं, वहाँ मौजूद लोगों से अधिक, आप मौजूद होते हैं।

-


8 NOV 2020 AT 18:37

Samne kuchh
Aur
Pith pichhe kuchh
Aur
Bolne wale logo se
"social distance"
Bana kar rahiye,
Aise log
Corona virus se v
Jyaada khatarnak
Hote hain.😥


-


14 AUG 2020 AT 11:31

Tumko yaad rakenge duao mai apni
Chugliyano se bartr hai meyar tera

-


19 AUG 2020 AT 10:22

बोलने वाले का कुछ नहीं जाता,
सुनने वाले कमाल करते है।

-


29 JUN 2020 AT 9:23

छोड़ना चाहो तो सीधे चले जाना फ़िक्र मेरा मत करना,
कसम है तुम्हे फिर परायों की चुगलियों मे जिक्र मेरा मत करना ।💀💀

-


17 DEC 2019 AT 14:01

लोग 🙆याद रखते 🤣हैं मुझे👰 अपनी 👸चुगलियों🤣 में कैसे कह दूँ 👰मुझमें कुछ ख़ास नही।😎

-


6 SEP 2020 AT 19:31

खाली पेट तो प्रभु का भजन भी ना हो पाये
और
भर पेट तो दिन भर चुगली भी हो जाये ।।

-


23 SEP 2019 AT 19:19

एक बार फिर कानाफूसी शुरू हुई है
और सुन्ने में आई है फिर वही बार- बार दोहराई जाने वाली खबर...
कि हम अलग हो चुके हैं...
मैं खुद तक क्यूँ रखूँ ये बात.... तुमको भी तो मालूम होना चाहिए न, कि आज भी मेरे दिल के मोहल्लें में तुम्हारी ही चुगलियाँ होती हैं....

To be continue....

-