बाल विवाह : - " एक सामाजिक कुप्रथा "
छीन के मेरा बचपन , रिश्तो की जंजीरों में बांध गये..
कुचल के मेरे हर अरमान , अभिशाप की मेहंदी लगा गये..
धूँ-धूँ कर जल रही ये बचपन , मंडप के पवित्र अग्नि में ..
साक्षी रहेगी ये काली रात , किसी गैर की बनी संगिनी में ..
आखिर उठ पड़ी ये डोली , बचपन के जनाजे को कंधे लिए ..
घुटने लगी मेरी हर एक सांस , घुंघट रूपी फंदे लिए ..
मलिन हो पड़ी है ये पीली हथेली , रसोई की काली राख में ..
टूट रहे हैं कुछ अनकहे ख्वाब , ख्वाहिशों से भरी आंख में ..
चीख रही है मेरी आबरू हर रात , किसी अपने के गैर स्पर्श से ..
सिहर उठती है मेरी हर एक रोम , हवस में लिपटे स्पर्श से ..
क्या !! सही है ये कुप्रथा , इस स्वालम्वी समाज के दामन पर ..
आखिर तब तक बिकेगी ये बचपन , इस आत्मनिर्भर समाज के समापन पर ..
-
She thinks of holding a pencil.
Don't let her hold a rolling pin.
She thinks of wearing a school dress.
Don't let her wear a wedding dress.
Her education should be her adornment.
Don't let her wear a Mangalsutra.
She thinks of sharing her
tiffin box with her class fellows.
Don't let her make it for others.
She needs to rest in her mother's arm.
Don't compel her to be the one.
Allow her to see the hues.
Allow her to see her wings.
She is born to rule in a kingdom.
Don't constrain her to live in
a fence.
//A little Princess👣
-Uzma Akhtar Ashrafi
-
Child Labour and Child Marriage,
Both are two sides of same coin,
We deliberately snatch childhood,
Leaving the child that's within to die,
Maturity sets in before the nature wants,
Not just the body but soul too carry scars.
-
बस्ता तेरा देख कितना है भारी।
उम्र हो गई दस,
भला कब तक रहेगी अब कुंवारी।।
रहने को वो मकां देंगे,
किताबें कौन सा तूझे जहां देंगे।।
पढ़ ली जो, दुनिया जानोगी फिर,
धनिये पूदीना में फर्क ना पहचानोगी फिर।
अक्षर दो, जान गए जो
ग़ुलाम चूल्हे का खुद को ना मानोगी फिर।।
" इन झूठे रिवाजों से फुसला देते हो,
जन्म देने वाले को ही बहला देते हो।
डरते हो निकल ना जाए कहीं आगे,
तोड़ ना दे, कहीं बंदिशौं के धागे।।"-
Their poverty
suffocated them
enough to
encourage their
daughter of 14 years
to marry a man
of 38 years; already
with three wives.
They say her she
would be happy.
Happiness is a myth to them.
They never
had smiling faces.
#poverty #illiteracy #childmarriage
-
चूल्हे की आँच पर हथेली की लकीर जल गई,
एक और अल्हड़ नादान की तकदीर जल गई।-
माँ अब तु बता इस छोटी सी उम्र में..
मेरे पैरों मे किस गुनाह की बेड़ियाँ पड़ी हैं..
जो सहमी हुई डरी हुई लोगों से पूछूँ मै ..
तो सुहाग की निशानी बतलाया करते हैं..-