नर्मदा पुत्री "ईशा"✍️  
3.0k Followers · 63 Following

read more
Joined 11 June 2019


read more
Joined 11 June 2019

वक़्त की कमी और नज़रंदाजी से मर जाते है कुछ रिश्ते
अटूट रहने वाले रिश्ते बेवजह ही शमशान नहीं पहुँचते
समझता रहता है कोई एक हर पहलू और व्यस्तता को
दूसरे के दिल मे पहले वाले के जज़्बात नहीं पहुँचते।

-



माँ तेरे कदमों की आहट अब मुझे सुनाई नहीं देती
ढूढ़ती हूँ तुझे इस भीड़ मे माँ तू कही दिखाई नहीं देती

माँ तेरी जरूरत के समय हाथ मेरे खाली हो जाते है
कभी-कभी तो मुझे अपनी ही धड़कन सुनाई नहीं देती

साँसे भले मै लेती हूँ लेकिन अपने होने का अहसास नहीं
तेरे सीने से मै लिपट जाती लेकिन अब तु मेरे पास नहीं

कुछ भी ठीक नहीं फिर भी दिखाती हूँ सब ठीक सही
तेरे प्यार की तरह प्यार पाने का मुझे विश्वास नहीं!!

-



बेटी के उस सवाल ने माँ का दिल फिर तोड़ दिया,
बताओ ना माँ क्या पापा ने हमें सच मे छोड़ दिया?

-



माँए चली जाती है एक दिन
उन्हे मालुम होता है कि
वो चली जाएगी एक दिन
फिर भी वो बोलती रहती है
कि वो कही नहीं जाएगी,
जो कभी ना पूरे होंगे वो ऐसे
झूठे वादे करती है कसमे खाती है
दिलासे देती है और न जाने क्या क्या
कहती है फिर एक दिन वो चली जाती है
बिन बताये ही बिन हमसे मिले ही,
बिन कुछ समझाये, बिन सीने से लगाए
बिन कुछ कहे बस चली जाती है
फिर लौटकर नहीं आती है चाहकर भी।

-



मेरी प्यारी मम्मी 🫂🫀

-


Fetching नर्मदा पुत्री "ईशा"✍️ Quotes