वक़्त की कमी और नज़रंदाजी से मर जाते है कुछ रिश्ते
अटूट रहने वाले रिश्ते बेवजह ही शमशान नहीं पहुँचते
समझता रहता है कोई एक हर पहलू और व्यस्तता को
दूसरे के दिल मे पहले वाले के जज़्बात नहीं पहुँचते।-
🌍_____माँ____🌍
विशेष जानकारी 🤭😁👇👇
धरा पर आगमन – 2 मार्च 🥳
● संगीत की दुन... read more
माँ तेरे कदमों की आहट अब मुझे सुनाई नहीं देती
ढूढ़ती हूँ तुझे इस भीड़ मे माँ तू कही दिखाई नहीं देती
माँ तेरी जरूरत के समय हाथ मेरे खाली हो जाते है
कभी-कभी तो मुझे अपनी ही धड़कन सुनाई नहीं देती
साँसे भले मै लेती हूँ लेकिन अपने होने का अहसास नहीं
तेरे सीने से मै लिपट जाती लेकिन अब तु मेरे पास नहीं
कुछ भी ठीक नहीं फिर भी दिखाती हूँ सब ठीक सही
तेरे प्यार की तरह प्यार पाने का मुझे विश्वास नहीं!!-
बेटी के उस सवाल ने माँ का दिल फिर तोड़ दिया,
बताओ ना माँ क्या पापा ने हमें सच मे छोड़ दिया?-
माँए चली जाती है एक दिन
उन्हे मालुम होता है कि
वो चली जाएगी एक दिन
फिर भी वो बोलती रहती है
कि वो कही नहीं जाएगी,
जो कभी ना पूरे होंगे वो ऐसे
झूठे वादे करती है कसमे खाती है
दिलासे देती है और न जाने क्या क्या
कहती है फिर एक दिन वो चली जाती है
बिन बताये ही बिन हमसे मिले ही,
बिन कुछ समझाये, बिन सीने से लगाए
बिन कुछ कहे बस चली जाती है
फिर लौटकर नहीं आती है चाहकर भी।-