QUOTES ON #CHILDHOODFRIENDS

#childhoodfriends quotes

Trending | Latest
8 JUN 2021 AT 15:24

Every drop of rain reminding a day...
When we were child and started play...
Those scenes I haven't in the photo frame...
Coz, that was the memory which passed like a train...
I'm still remembering the sweet memory of hide&seek game.
We all were fond of this game's name.
but I was the winner how I claimed.....
All play very wrong and started to blame...
I know you all planned for only hide....
and all were thought she is cute,
she never took it mind...
All of your secrets I've already known..
Just coz,of friendship I had never shown...
- Surbhi Sonali

-


8 APR 2020 AT 14:25

खूबसूरत सी शाम, पुराने दोस्त,
ढेर सारी यादें और एक कप चाय।।

-


11 JUN 2021 AT 16:20

Childhood friends~
Read caption ✍️

-


17 JUL 2020 AT 1:41

फ़ुरसत के क्षण...

सोचा...
जरा पुराने दोस्तों की खोज-खबर लूँ ;
खोजा,
नाम तो पहचाने-से,
पर सरनेम अनजाने थे.
शादी के बाद ,
कोई 'नारायण' तो कोई 'रंजन' थी ।

नाम,
अपनी पहचान,
अपना ‌अस्तित्व
सभी बदले थे !

क्यों,
आखिर क्यों ??

-


18 APR 2020 AT 7:38

मुलाकातें अधुरी रह गई!

बचपन की वो सारी बातें अधुरी रह गई.........
जो ख्वाब था इन आंखों में.... तेरे संग दूर तक चलने का
ये मासूम सी निगाहें कहीं रस्ता खो गई.....
हाँ.... कुछ मुलाकातें अधुरी रह गई!

पर यादों को कहीं समेट लिया है मैंने
तेरे संग बिताये हर लम्हों को दिल में कैद कर लिया है मैंने.......
तू बरसों बाद जब नजर आया था इन आंखों को
जमाना कहीं देख न ले...... निगाहों को कहीं मोड़ लिया है मैनें......

छोटे से उम्र की दोस्ती कहीं खो गयी
बचपन की बहुत सारी बातें अधुरी रह गई...
हाँ... कुछ मुलाकातें अधुरी रह गई!

-


8 NOV 2020 AT 7:37

तेरा मेरा ये जो बचपन का साथ है
खुदा का दिया हुआ
तोहफा लाजवाब है😘
मेरी हर खुशी हर ख्वाहिश
का ख्याल है तुझे..🦋🤞
यारा तेरी यारी पर
न है कोई सवाल मुझे..!🥰
हंसना गाना खाना पीना सब साथ किया
आधा मेरा आधा तेरा एक में ही बांट लिया
यारा तू लाजवाब है बेमिसाल है तेरी क्या तारीफ करूं
शब्द ही कम पड़ जाएंगे इतनी खास है तू❤️💜❤️
सच कहूं तो कम शब्दों में ये कहूंगी यारा
मेरी पहली सच्ची दोस्ती का अहसास है तू...😘❣️💜

-


11 MAY 2020 AT 13:54

घंटों तुझसे बात करना ,
मन ना हो फिर भी
तेरी उल जुलूल बातों को सुनना ,
तेरी गुत्थी सुलझाना , तुझे समझाना ,
कहीं न कहीं आदत बन गई थी मेरी ।
और अब जब उतनी बात नही होती ,
तो याद बहुत आती है तेरी ।।

-


17 APR 2021 AT 13:18

/ CHILDHOOD FRIEND /

My dear childhood friend
Our friendship has no end
I always wait for your message
Except you everyone are sewage
You are mine dear only mine
Come with me let us shine
I like you more than everyone
Without you I am alone
Come let us be together
And live for one another
Like a protective footwear
And like a invisible air
I will be with you forever
Is that ok my dear

-


20 FEB 2020 AT 0:34

बात अगर दोस्तों की हो तो
मैं उनके लिए कुछ भी लिख सकता हूं,
हां, एक लड़की है मेरी जिंदगी
लेकिन उसको भी तेरे बाद मानता हूं।
और तू यार ना बोला कर, तुझे अपना भाई मानता हूं।
मां के बाद मानता हूं, पर तुझे अपना मानता हूं,
राह में जो भटक जाऊं कभी तो बस तेरा ही साथ मांगता हूं।

-


25 MAY 2021 AT 21:34

Tom and Jerry

-