आज कल इंसानों में तो इंसानियत बची नहीं,
भगवान की भगवानियत भी शक के घेरे में है..-
LOVE is mere a outcome of the chemical reaction between Trust, Care and Diluted Affection at 98.4°C into two Living beings of opposite Gender.
-
Golden days of our life can’t be back
It is only thing today that I lack…😥-
when chemistry of my life try to make new experiment every day then i don't create exception ,i shake a new mixed up with new chemical who balance this critical condition.
-
बोलिये सुरीली बोलियाँ
खट्टी मीठी आँखों की रसीली बोलियाँ
रात में घोले चाँद की मिश्री
दिन के ग़म नमकीन लगते हैं
नमकीन आँखों की नशिली बोलियाँ
गूंज रहे हैं डूबते साये
शाम की खुशबू हाथ ना आये
गूंजती आँखों की नशिली बोलियाँ
लेकिन बंद कर दो
कर दो बंद ये ज्ञान की बोलियाँ..😊😊
-
पिक्चर अभी बाकी है.......
कहने को तो जुबाँ पे खुशी रहती है,
पर अन्दर से अभी कोई दर्द बाकी है
खुशियों का हिसाब कोई नहीं रखता,
पर गमो का हिसाब अभी बाकी है
मरते तो सभी है कोई जान से..
कोई जिन्दगी होते हुए भी,.......
पर मर के भी जीना अभी बाकी है-
मैंने अँधेरे में अँधेरे से पूछा-
तुम क्यों ?.. अँधेरा गायब ......😃😃
और मुझे खुशी हुई........😊😊😊-
YQ k puri family ko
खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है
आप सबको मेरी तरफ से मुबारक हो
आपको होली का त्यौहार।
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी..... 💓💓💓💓😊😊-