Ishaq kru to akhir kiss chehre se
yha hr chehre ke pichhe ek chehra hai-
यहाँ चेहरें बहुत है हर एक के राज गहरे बहुत है
चेहरा छुपाये तो गुनाह, चेहरा दिखाये तो गुनाह-
तेरे चेहरे से नज़र नहीं हटती मेरी,
के तुझे देखे बिना,
रातें नहीं गुजरती मेरी...!!!-
हर आदमी में होते हैं दस बीस आदमी
जिस को भी देखना हो कई बार देखना-
अक्सर अच्छे विचार
और सोच वाले लड़के
उन खूबसूरत चेहरे वाले
लड़को के सामने उनको
हरा दिए जाते हैं...
♥️🖤♥️-
कर्म हमेशा यह बोलता हैं
कि जीतने भी Filterकरने हैं
कर लो लेकिन जब भी हमसे
सामना होगा तो एक पल में
तुम्हारा असली चेहरा मेरे
सामने फीका पड़
जाएगा...
♥️🖤♥️-
अगर चेहरे पर Filter
होगा तो चल जाएगा,
फलानी लेकिन Fitrat
में हरगिज़ नहीं...
♥️🖤♥️-
डर डर के जीना भी कोई जीना है🤔
जीना है तो मुस्कुराकर जीओ 🧚♀️
जब तक शरीर में जान है 🧚♀️-
KijiYe Apni NigaHon Ko Yek CheHre Pe PaBand Ay Dil..!!
Yun Hi Har CheHre Par LuT JanA TauhEEN E WaFa Hogi..!!-