याद करने की हमने हद कर दी मगर
भूल जाने में तुम भी कमाल रखते हो-
तो हमें भी याद करना
तकता है कोई तेरा रास्ता ऐसे
जैसे ताके चकोर चांद को-
मेरी मुफ़्लिशी मुझे इजाजत नही देती
की मै कोई ऊंचे खाव देखु।।।।
लिए अपने हाथो मे तेरा हाथ
डूबता हुआ चाँद देखु ।।।।।
-
दिले आरजू है की अब शांत हो जाऊं
छोर कर उलझने दुनिया भर की
अब एकांत हो जाऊं-
तुम बहती गंगा की धारा सी
मैं ठहरा हुआ किनारा हूं
तुम अस्सी घाट की चहल-पहल सी
मैं लॉक डाउन का मारा हूं
तुम चर्चित सैनिटाइजर सी
मैं लाइफ ब्वॉय सा नाकारा हूं-
maiñ badalte hue hālāt meñ Dhal jaatā huuñ
dekhne vaale adākār samajhte haiñ mujhe
-
मै बन जाऊ चांद।।।
तुम चांदनी बनो गी क्या
थक गई है आंखे मां की
तुम उनकी रौशनी बनो गी क्या ।।।-
अपनों का दामन छूट गया।।।
इक यार मेरा मुझसे रूठ गया
ज़िमेदारी देख तेरे खातिर
मेरे घर का आंगन छूट गया।।।
-
If you want to live
a happy life
tie it to a goal,
not to people or things
The trouble is,
you think you have time.-