Honesty is an expensive
Gift, so don't expect it
From cheap people-
गनीमत है कि पुलिस वाले सरहद पर नहीं,
वरना मुल्क की सुरक्षा कब की बिक जाती ।-
ऐसा प्यार भी देखा जो बेनक़ाब होने के बाद अपने भाई के अगेंस्ट भी खड़ा हो गया!! अरे मान लो ना गलती हुई है, लेकिन नही उसी को ब्लेम करते हो शर्म नही आती थोड़ी बहुत भी अपने ही भाई को ब्लेम करते हुए!!
-
Never enter a small heart . If you do , you either hurt yourself or break that small heart.
#Quote.No.1151-
ये इन्सान तेरी इन्सानियत पे शक होता हैं
मगरमच्छ के आँसू अब भी बस तू रोता है
कोई माँ गवायें भूख में आज अपना बच्चा
सच्चाई अच्छाई जगत की क्यों तू खोता है-
जो बातें करते हैं अलग धर्म जाति की,
इरादे इन्हीं के नीच होते हैं .....
मरते-कटते हैं आम लोग,
जनसंहार के बीज़ यही बोते हैं ...-
When Relative uses a Western Toilet at my Home :
Toilet भी Use करना है, तुम्हें
और JET SPRAY भी,
पर Toilet को Use करने के बाद,
न Toilet Seat साफ करनी है,
और न Toilet Seat को पानी से Wash karna ।
भैया , दूसरा आदमी भी तो Toilet Use karega,
साफ नही कर सकते Toilet Seat, कम से कम पानी तो डाल ही सकते हो ।-
"हर रिश्ते का वजूद पल भर में बदल जाता है,
और लोगों को लगता है हम हर रिश्ते को... ज़रूरत से ज्यादा समझते हैं।
हम हर रिश्ते को ज़रूरत से ज्यादा समझते हैं।।"-
Unhone kaha - Aap aye mehfil m raunak aa gyi..
Pr unhe kaun samjhaye Jashn ar mehfil m antar hota h 🙁-