कोई तुम्हें दिल से चाहने वाला है ,
तो Plz उसे बड़ा संभाल के रखना ,
ये चाहने वाले हमें बार बार नहीं मिलते ,
काँटे तो कहीं भी मिल जाते हैं जनाब ,
हर डाली पर प्यार भरे फ़ूल नहीं खिलते.!!!-
Na koi chahne wala tha
Na koi chahne wala hai
Na koi chahne wala hoga shayed
Kiu ki futi kismat hai😥🙄😀😀
-
इन नज़रों के मिलने का ही तो सारा खेल था ।
वरना चाहने वाले तो बहुत घूमते हैं इन गलियों में तुम्हारे।-
मानता हूं तेरे चाहने वाले हैं कई,
मुझे बस पूछना था तेरा ख़्याल भी रखता है कोई ।।— % &-
सुना है
आज कल सहरो में शोर बहुत हो रहे हैं
जो दावा करते थे मेरे होने का
वो किसी और के हो रहे है
मुझे मिटाने की तो तमाम कोशिशें की गई
लगता है मेरे चाहने वालों की
दुआ अब काम आ रहें हैं-
ध्रुव जी बातों में तड़का तो बहुत अच्छे से लगाते हो तुम
एक बात पूछना चाहुंगी तुमसे
शक करना तो इंसान की फितरत है,,,
अगर उसका दिल गुमराह हो गया है
और उसके चाहनेवाले गुमराह नही हुए तो
उसतक अब वो पहुँचते क्यों नहीं...???-
Ghari bhar bhi mujhe
tanHa HonE nHi dEte
ye mEre ChahNe waLe
mujhE Sone nhI DeTe ...!!!
Dhoke baaz ishQ-
दर्द में भी मैं इश्क़ के कायदे नहीं भूली
तुमने मेरा हाथ एक अनजान मोड़ पर छोड़ा था
मैंने तुम्हारा तुम्हारे चाहने वालों के बीच-
Zarrruat h mujhe
naye nafrat karne walo
ki.....
purane wale toh mujhe
chahne Lage h...!😂😜-
Sun💖
Fans to celebrity k hote haii....🙆
Humare to chahne wale Haii😎😎😉😉-