कब तक बहेगा तू हवा के साथ
आज थम जा तू कुछ तूफानों के लिए
कब तक चलेगा तू कांटों के साथ
आज रुक जा तू कुछ गुलाबों के लिए
कब तक सुनेगा तू दूसरों की कामयाबी के किस्से
आज चल जा तू अपनी ही राह पर
क्यों तेरी हँसी दूसरों पर टिकी
आज खो जा तू अपनी ही धुन में
-
जिन्हें चाहते हैं दिल से
अक्सर उन्ही से दूर होना पड़ता है
आ जाये याद अगर उनकी
तो आँसुओं से लड़ना पड़ता है
उनसे मिलने के लिए हर पल
ये दिल तड़पता है
फिर कैसी मजबूरी बन जाती है हमारी
सिर्फ उनकी खुशी के लिए
हमें उनसे दूर होना पड़ता है
कैसी दुनिया है ये जहाँ हर दिन
हमें अपनों से ही दूर होना पड़ता है-
तु ही मेरी आदत
और तु ही मेरी इबादत
तु ही मेरी उम्मीद
और तु ही मेरी आफ़त
तु ही मेरा दर्द
और तु ही मेरी राहत।❤❤-
"नहीं ❌चलते🙏 हम😎 उस प्रेम😍 कि राह पर
जिसकी 🤔मजिल 😉टिकी हो सिर्फ👀 जिस्म👩 कि चाह💥 पर "-
अज्जियत लाखों है फिर भी मुस्कुरा रहे है
ए जिदंगी तुझसे जो इश्क़ है उसको निभा रहे है-
ना जाने क्या क्या लिख दिया मैंने उसकी यादों मैं
और वो कमबख्त इन्हे पढ तक ना सका-
Purani kitabe palate palate,
Ek ka ek pari thi meri nigah,
Wo sunhari nisani unki,
Kinhi panno me dabi thi wha,
Kuch yade wo bachpan e isqh ki,
Koi beymani nhi thi wha,
Kho gyi wo makmali cahat,
Jisme kabhi hum the fannah,
Purani katabe palate palate,
Ek ka ek dhekhi wo sunhari gulab.. ..-
To hua gair to kya saara jhaan 🌍 baaki h
Tu smjti teri yaado ke nishaan baaki h💔
Mai hu mai 🍷hai or khula hai maikhana🥂
Dekh aakr kbhi tu kha baaki hai ..💔🤫
-
Hazar cahne wale the pr hme teri hi chahat psnd aayi,tu to chod gaya hme rahon me akele ,pr khuda kasam hme teri bewafai bhi psnd aayi..💔
-