आज काफी लंबे समय के बाद तेरे नाम का ज़िक्र हुआ घर में,
और तेरी यादे मेरे दिल के रास्ते से गुजरती हुई आंखो से निकल गई।
-
another leaf has fallen from the tree
the kind that would no more grow ever
the kind that was rare, ergo limited
'twas not brown or even parched
still yellow, it could have remained attached
there was life left in it.
why did it fall then?
why did you make it fall?
did you pluck it?
it couldn't have fallen,
it was still yellow.
my heart feels heavy, as if
the weight of gravity has occupied it.
in this mid-spring,
autumn has arrived with its cold winds
when we expected a wave of zephyr.
the tree has withered a lot
and it continues to wither evermore.
I don't know what your plot holds
but fulfil this wish of mine--
"offer that leaf and others that have fallen
a kind of peace that is divine."-
Happy Birthday buaaji...
You are deep thought like sea and always be Peaceful and silent like coolittle. With smily face to helping ever with best Relations.
Many returns of the day ..-
बुआ, आज फिर से कुछ बीती सी बातें याद आई हैं
प्यार भरकर जो झोली में, बेशुमार लाई है
सीने से लगाकर मुझे लोरी सुनाना
सो जाने के बाद मुझे कूलर के सामने से हटाना
मेरी आँखे खुलते ही , मेरा कूलर के सामने आ जाना
पूरी रात हमारा बैड जंग का मैदान बन जाना
याद आती है वो खट्टी मीठी शरारतें
कभी राधा, कभी सीता, तो कभी कान्हा मुझे बनाना
पूरा दिन सजाकर मुझे
स्टूडियो में जाकर फोटो खींचवाना
याद आता है, बाबा के पास बैठकर,
ठेरो बातें जो की, उनका अफसाना
बदला आज भी कुछ नही
वक्त पडे तो आजमाना
कुछ खटास दिलो में हुई
गलतफहमियों का हुआ जो दिल में ठिकाना
देखा है मैंने, करते हैं आज भी बहुत प्यार आपके भाई
बँधने के बाद राखी, बार बार देखते हैं वो अपनी कलाई
दुबारा से वो प्यार भरे खुशनुमाह पल मिल जाए
जिसमें बाबा ने अपने हाथों सी थी खुशियाँ सजाई।
-
आज कल कलम मेरी कलम न रही बुआ हो गयी
फूली बैठी है , कुछ लिखती ही नहीं.....-
My dear choti bua...❤️
बुआ तो बस कहने को है,
वैसे तो सब हमे बहन ही समझते है,
बात बात पर लड़ना झगड़ना....
आपने बहन से भी बढ़ कर प्यार दिया,
कभी बहन के न होने का ऐहसास नहीं दिलाया,
पापा मम्मी के गुस्से से,
चाचा चाची के डॉट से,
सबसे बचाया मुझे......
सही - गलत का फर्क समझाया,
बीमार मैं होती हूँ रोती आप हो,
चोट मुझे लगती है,
दर्द आपका होता है,
आपको नहीं पता पर,
आप दुनिया की बेस्ट बुआ हो....
जब आप चली जाओगी तो,
मैं एकदम अकेली हो जाऊँगी।
I love you so much bua💕
-
!! तुम निडर सी बनना , पर तुम चंचल भी रहना
ओ, नन्हीं सी परी
तुम खुशियों से हमेशा आबाद रहना !!-