Monika Bhardwaj   (Monika Bhardwaj)
469 Followers · 55 Following

।। ये जिसे तुम मेरा गुरूर कहते हो
ये मेरा खुद पर यकीन है ।।
Joined 11 April 2018


।। ये जिसे तुम मेरा गुरूर कहते हो
ये मेरा खुद पर यकीन है ।।
Joined 11 April 2018
11 MAY 2022 AT 16:10

जाओ ढूंढ लाओ नदियाँ पर बेहता हुआ कोई घर
जिसके ऐक जगह रुकने की कोई संभावना ना हो
संग बैठ हम चल देंगे इस पार से उस पार
सूर्य के छिपने की भांति ही छिपा लूंगी
मैं अपनी सारी उदासी,
और तारों भरी रात से मांग लूंगी
अपने हिस्से का सवेरा !!

-


1 MAR 2022 AT 21:55

मुझे अपना लिखा हुआ संभालना था
ये मैं कहां लोगो का कहा हुआ संभाल रही हूं !!

-


14 FEB 2022 AT 18:50

अधूरे से जज़्बात
अधूरी सी हर बात
नासमझ सी ख्वाहिशें
खुद को बहलाते आप !!— % &

-


19 APR 2018 AT 22:49

।। मैं कितना भी कर लूं बाबा
मुझसे वो अनाज के दाने नहीं चुकाये जाते
जो भरी दोपहरी में आपने काटे थे ।।

-


19 JAN 2022 AT 23:45

इस बार जब तुम ख्वाब में आना ना मां
अपने साथ लाना वही नर्म आंचल और प्यार की थपकी
कि बहुत रातें बीती हम सोए नहीं !!

-


17 JAN 2022 AT 21:57

मेरा गाँव,

हाँ मैं गाँव से हूँ और गाँव पर ही लिखती हूँ
लिखती हूँ कि वहाँ की मिट्टी की खुशबू मेरी सांसों में हैं
दादी का वो चरखा आज भी उस आँगन में हैं
बाबा की वो लाठी जिसको पकड़कर में अपने खेतों की पगडंडियों पर चलती थी
आज भी मेरे घर के किसी कोने में खडी है
आज भी वहां बारिश के बाद सोंधी सी खुशबू आती है
और वो भूतो वाला कमरा अब भी खाली है
सावन में आज भी वहां झूले डलते हैं
जिस पर बच्चे यूँ ही मचलते हैं
आज भी वहां चौपाले सजती हैं
और वो मूंछों वाले बाबा यूँ ही गरजते हैं
मंदिर में आरती और मस्जिद में अजान एक ही साथ होती है
सेवइयां और मिठाइयां यूँ ही बटती हैं
महीनों बाद भी मैं जाऊं मैं वैसे ही खिलती हूँ
हाँ मैं गाँव से हूँ और गाँव पर ही लिखती हूँ

-


29 DEC 2021 AT 18:09

कितना आसान था हर मुश्किल से बच जाना
मां का पल्लू पकड़ना और पिछे छिप जाना !!

-


12 DEC 2021 AT 22:13

जिस दर्द से तुम गुजरे नहीं
उस दर्द को बतलायें कैसे
यहां, वहां, कहां देखते हो
चलो मियां जाओ
तुमको समझाये कैसे !!

-


2 DEC 2021 AT 16:54

सच है,
खुबसूरती के पैमाने पर नापी जाती है लड़कियां
अभी गुजरी है वो नज़रों के मापदंड से !!

-


19 NOV 2021 AT 21:29

कुछ रिश्तों में माफ़ी नहीं होती
लेकिन तुम्हारा उनकी जिंदगी में होना
तुम्हारे बड़ेपन की निशानी है !!

-


Fetching Monika Bhardwaj Quotes